05 March 2022 01:51 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल के परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आय है हमले में हेड कांस्टेबल के साले सुशील के चोटे आई है पीड़ित की रिपोर्ट पर पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है घटना गुरुवार देररात की बताई जा रही है आईजी ऑफिस में कार्यकर्त हेड कांस्टेबल नानुराम नायक के साले सुशील पुत्र भरतलाल नयल्क ने रिपोर्ट में बताय की व श्रीगंगानगर के साधुवाली का रहने वाला है गुरुवार को वह बहन बहनोई के घर आया हुआ था इस समय इसके जीजा नानुराम बाहर गये हुए थे तब 15 -20 लोग आये और उसके भांजे राज को बाहर लाने का कहने लगे| आरोप है की इस दोरान आरोपियों ने गाली-गलोच की तभी बहनोई नानुराम आ गये उन्होंने पूछा की बात क्या है इस पर उन लोगो ने कहा की राज से दस हजार रुपय मांगते है अब हम रुपय नही लेंगे उसे खत्म करेंगे इस दोरान आरोपियों ने उसके भांजे को राज को बाहर बुलाया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी बीच बचाव करने आई बहन व भांजी के साथ भी उक्त लोगो ने धक्कामुकी की आरोपियों के पास तलवार, लाठी, गंडासा, व होकी, थे शोर- सराबा सुनकर आसपड़ोस के लोग आ गये तब आरोपी वंहा भाग से निकले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की |
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल के परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आय है हमले में हेड कांस्टेबल के साले सुशील के चोटे आई है पीड़ित की रिपोर्ट पर पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है घटना गुरुवार देररात की बताई जा रही है आईजी ऑफिस में कार्यकर्त हेड कांस्टेबल नानुराम नायक के साले सुशील पुत्र भरतलाल नयल्क ने रिपोर्ट में बताय की व श्रीगंगानगर के साधुवाली का रहने वाला है गुरुवार को वह बहन बहनोई के घर आया हुआ था इस समय इसके जीजा नानुराम बाहर गये हुए थे तब 15 -20 लोग आये और उसके भांजे राज को बाहर लाने का कहने लगे| आरोप है की इस दोरान आरोपियों ने गाली-गलोच की तभी बहनोई नानुराम आ गये उन्होंने पूछा की बात क्या है इस पर उन लोगो ने कहा की राज से दस हजार रुपय मांगते है अब हम रुपय नही लेंगे उसे खत्म करेंगे इस दोरान आरोपियों ने उसके भांजे को राज को बाहर बुलाया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी बीच बचाव करने आई बहन व भांजी के साथ भी उक्त लोगो ने धक्कामुकी की आरोपियों के पास तलवार, लाठी, गंडासा, व होकी, थे शोर- सराबा सुनकर आसपड़ोस के लोग आ गये तब आरोपी वंहा भाग से निकले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com