08 May 2021 09:37 AM
जोग संजोग टाइम्स :- बार बार समझाइश के बावजूद कोरोना फैलाने वाले काम करना गंगाशहर के एक सैलून को भारी पड़ गया। हालात यह हुए कि जुर्माना व सीज की कार्रवाई के साथ साथ उठक बैठक भी करनी पड़ी। दरअसल, गंगाशहर कुम्हारों की मोड़ क्षेत्र स्थित स्टाइल ब्यूटी पार्लर प्रतिबंध के बावजूद लगातार दुकान खोल रहा है। दुकान में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां अलग से उड़ाई जाती है। सूत्रों के मुताबिक चार दिन पूर्व ही शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आर्थिक तंगी को समझते हुए समझाइश कर छोड़ दिया। लेकिन उसके बावजूद पार्लर मालिक ने दुकान खोलनी जारी रखी। इस पर आज निगम आयुक्त को शिकायत पहुंची तो पुलिस जाब्ते के साथ टीम मौके पर पहुंची। पार्लर खुला तो था ही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही थी। टीमों ने कोरोना के खतरे को बढ़ाने वाले ग्राहकों को भी सबक सिखाया। दुकान सीज हुई, जुर्माना लगा। ग्राहकों से उठक बैठक करवाई गई।
इसी तरह गंगाशहर स्थित जय भैरूंनाथ जेंट्स पार्लर, टच एंड ग्लो जेंट्स पार्लर को भी गैर अनुमति के बावजूद खुला होने व ग्राहकों की भीड़ पाए जाने पर सीज किया गया।
जोग संजोग टाइम्स :- बार बार समझाइश के बावजूद कोरोना फैलाने वाले काम करना गंगाशहर के एक सैलून को भारी पड़ गया। हालात यह हुए कि जुर्माना व सीज की कार्रवाई के साथ साथ उठक बैठक भी करनी पड़ी। दरअसल, गंगाशहर कुम्हारों की मोड़ क्षेत्र स्थित स्टाइल ब्यूटी पार्लर प्रतिबंध के बावजूद लगातार दुकान खोल रहा है। दुकान में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां अलग से उड़ाई जाती है। सूत्रों के मुताबिक चार दिन पूर्व ही शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आर्थिक तंगी को समझते हुए समझाइश कर छोड़ दिया। लेकिन उसके बावजूद पार्लर मालिक ने दुकान खोलनी जारी रखी। इस पर आज निगम आयुक्त को शिकायत पहुंची तो पुलिस जाब्ते के साथ टीम मौके पर पहुंची। पार्लर खुला तो था ही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही थी। टीमों ने कोरोना के खतरे को बढ़ाने वाले ग्राहकों को भी सबक सिखाया। दुकान सीज हुई, जुर्माना लगा। ग्राहकों से उठक बैठक करवाई गई।
इसी तरह गंगाशहर स्थित जय भैरूंनाथ जेंट्स पार्लर, टच एंड ग्लो जेंट्स पार्लर को भी गैर अनुमति के बावजूद खुला होने व ग्राहकों की भीड़ पाए जाने पर सीज किया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com