23 November 2021 04:59 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
सिरोही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन पर उथमण टोल प्लाजा के पास दूध के टेंकर में आग लग गई। हादसे में टेंकर पूरी तरह जल गया। चालक ने आग का अंदेशा भांपते हूए किसी तरह बाहर कुदकर जान बचा ली। काफी प्रयास के बाद आग पर काबु पाया जा सका। हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद वाहनों का लम्बा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार पालनपुर से सोमवार रात दुध का टेंकर रवाना हुआ था। हरियाणा निवासी तारीक पुत्र फजरू इसे लेकर आगे जा रहा था। सिरोही शहर से सटे एक ढ़ाबे पर चाय-पानी के बाद वह रवाना हुआ, लेकिन उथमण टोल प्लाजा तक पहुंचते ही उसे आग का आभास हुआ। टेंकर से उठे धुंए के कारण वह घबरा गया तथा तत्काल ही टेंकर को किनारे पर रोका। साथ ही आवश्यक कागजात व कुछ सामान साथ लेकर बाहर कूद गया। इस दौरान टेंकर पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। आसपास के आए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया बाद में आए दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई जा सक, लेकिन तब तक टेंकर पूरी तरह जल चुका था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से दूध के टेंकर में आग लगी थी। टेंकर के केबिन व टायरो ने आग पकड़ी तो लपटें धधक उठी। इससे आग एकदम ही भभक गई, जिससे पूरा टेंकर जल गया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
सिरोही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन पर उथमण टोल प्लाजा के पास दूध के टेंकर में आग लग गई। हादसे में टेंकर पूरी तरह जल गया। चालक ने आग का अंदेशा भांपते हूए किसी तरह बाहर कुदकर जान बचा ली। काफी प्रयास के बाद आग पर काबु पाया जा सका। हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद वाहनों का लम्बा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार पालनपुर से सोमवार रात दुध का टेंकर रवाना हुआ था। हरियाणा निवासी तारीक पुत्र फजरू इसे लेकर आगे जा रहा था। सिरोही शहर से सटे एक ढ़ाबे पर चाय-पानी के बाद वह रवाना हुआ, लेकिन उथमण टोल प्लाजा तक पहुंचते ही उसे आग का आभास हुआ। टेंकर से उठे धुंए के कारण वह घबरा गया तथा तत्काल ही टेंकर को किनारे पर रोका। साथ ही आवश्यक कागजात व कुछ सामान साथ लेकर बाहर कूद गया। इस दौरान टेंकर पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। आसपास के आए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया बाद में आए दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई जा सक, लेकिन तब तक टेंकर पूरी तरह जल चुका था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से दूध के टेंकर में आग लगी थी। टेंकर के केबिन व टायरो ने आग पकड़ी तो लपटें धधक उठी। इससे आग एकदम ही भभक गई, जिससे पूरा टेंकर जल गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com