08 March 2022 11:31 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर की आरडी 750 मुख्य नहर में अमरपुरा निवासी इमीचंद का शव 5दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है। पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शीला से मिली जानकारी के अनुसार युवक इमीचंद 750 आरडी आईजीएनपी मुख्य केनाल पर पानी पीने के लिए उतरा था पैर फिसलने से वहां नहर में गिर गया था।उसके कपड़े और चप्पल नहर किनारे नजर आए लोगो ने आस पास पूछा तो उक्त युवक की पहचान इमीचंद निवासी अमरपुरा के रूप में हुई। नहर के पास उसके कपड़े चप्पल मिलने पर आशंका जताई गई कि वो नहर में गिर गया है। इस युवक को 5 दिन से पुलिस नहर में तलाश कर रही है। ऐसे में अब नहर में जाल बिछाकर युवक तलाश की जा रही है, ताकि उसका शव जाल मे फंसकर बाहर आ सके।कल देर रात युवक का शव नहर में बिछाए गए जाल में फंसा मिला। युवक शुक्रवार को नहर में गिरा था पिछले कई दिनो से स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है । कल देर रात युवक का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर की आरडी 750 मुख्य नहर में अमरपुरा निवासी इमीचंद का शव 5दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है। पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शीला से मिली जानकारी के अनुसार युवक इमीचंद 750 आरडी आईजीएनपी मुख्य केनाल पर पानी पीने के लिए उतरा था पैर फिसलने से वहां नहर में गिर गया था।उसके कपड़े और चप्पल नहर किनारे नजर आए लोगो ने आस पास पूछा तो उक्त युवक की पहचान इमीचंद निवासी अमरपुरा के रूप में हुई। नहर के पास उसके कपड़े चप्पल मिलने पर आशंका जताई गई कि वो नहर में गिर गया है। इस युवक को 5 दिन से पुलिस नहर में तलाश कर रही है। ऐसे में अब नहर में जाल बिछाकर युवक तलाश की जा रही है, ताकि उसका शव जाल मे फंसकर बाहर आ सके।कल देर रात युवक का शव नहर में बिछाए गए जाल में फंसा मिला। युवक शुक्रवार को नहर में गिरा था पिछले कई दिनो से स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है । कल देर रात युवक का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES
14 August 2022 04:25 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com