27 February 2022 04:44 PM
संडे न मना यूआईटी ने अतिक्रमण हटाए
बीकानेर में नगर विकास न्यास (यूआईटी) प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर एक्शन मोड में हैं। आज रविवार को अवकाश के दिन भी यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने स्वर्ण जयंती नगर योजना में भूखंडों पर हुए अतिक्रमण हटाए।
आपको बता दें कि हाल में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने एक मीटिंग में न्यास अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सतत रूप से करने के निर्देश दिए थे। इसकी पालना में न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित के निर्देशन में न्यास तहसीलदार कालूराम पडिहार नेतृत्व में न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कई बड़े भूखंडों पर हुए अतिक्रमण हटाए। बताया जा रहा है कि ये अतिक्रमण स्वर्ण जयंती नगर में चल रहे सीवर और सड़क के कार्य में भी बाधा बन रहे थे। तहसीलदार पडिहार ने बताया कि अतिक्रमियों को पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश की थी, लेकिन वे नहीं माने। इस पर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर तहसीलदार पडिहार सहित एक्सईएन राजीव गुप्ता, जेईएन भव्यदीप, सीना गुप्ता, अलका, मंजू, पटवारी पूर्णाराम सहित जेएनवीसी थाने और होमगार्ड का जाब्ता तैनात रहा। इधर, यूआईटी की सार्दुलगंज, जेएनवी और मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि यूआईटी प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गाहे–बगाहे ही कर रहा है। ऐसे में बड़े पैमाने पर हो चुके अतिक्रमण हटाए नहीं जा रहे। ऐसे में अतिक्रमियों के हौसले भी बढ रहे हैं।
संडे न मना यूआईटी ने अतिक्रमण हटाए
बीकानेर में नगर विकास न्यास (यूआईटी) प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर एक्शन मोड में हैं। आज रविवार को अवकाश के दिन भी यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने स्वर्ण जयंती नगर योजना में भूखंडों पर हुए अतिक्रमण हटाए।
आपको बता दें कि हाल में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने एक मीटिंग में न्यास अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सतत रूप से करने के निर्देश दिए थे। इसकी पालना में न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित के निर्देशन में न्यास तहसीलदार कालूराम पडिहार नेतृत्व में न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कई बड़े भूखंडों पर हुए अतिक्रमण हटाए। बताया जा रहा है कि ये अतिक्रमण स्वर्ण जयंती नगर में चल रहे सीवर और सड़क के कार्य में भी बाधा बन रहे थे। तहसीलदार पडिहार ने बताया कि अतिक्रमियों को पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश की थी, लेकिन वे नहीं माने। इस पर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर तहसीलदार पडिहार सहित एक्सईएन राजीव गुप्ता, जेईएन भव्यदीप, सीना गुप्ता, अलका, मंजू, पटवारी पूर्णाराम सहित जेएनवीसी थाने और होमगार्ड का जाब्ता तैनात रहा। इधर, यूआईटी की सार्दुलगंज, जेएनवी और मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि यूआईटी प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गाहे–बगाहे ही कर रहा है। ऐसे में बड़े पैमाने पर हो चुके अतिक्रमण हटाए नहीं जा रहे। ऐसे में अतिक्रमियों के हौसले भी बढ रहे हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com