21 October 2022 11:58 AM
जोग संजोग टाइम्स न्यूज़, बीकानेर। सुजानदेसर की सरकारी भूमि पर कब्जा करने एवं सार्वजनिक पार्क की जमीन को अवरुद्ध कर पार्क का रास्ता बंद करने के विरोध का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुजानदेसर निवासी घेवरचंद माली एवं अंगद सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंगलाल बिश्नोई ने इस संबंध में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया गया है कि सुजानदेसर में बाबा रामदेव मंदिर रोड पर न्यास की सरकारी भूमि है। जहां क्षेत्र निवासी भंवरलाल, राजुराम, शिवप्रकाश माली ने भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे सार्वजनिक पार्क का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। न्यास की भूमि खसरा नंबर 678/294,677/96, 296पर अवैध रूप से नमक एवं पापड़ की फैक्ट्री डाल दी गई है। भूमि पर मोबाइल टावर भी लगा दिया गया है और कुछ भूमि अन्य लोगों को फर्जी तरीके से बेच दी गई है। यह सब कार्य नियम विरुद्ध किए गए हैं। जिसकी जांच प्रशासनिक स्तर पर की जानी चाहिए। घेवरचंद माली ने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, न्यास अध्यक्ष एवं गंगाशहर थानाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि समय रहते जमीन को कब्जा मुक्त नहीं करवाया गया तो प्रदेश स्तर पर अंगद सेना एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर जनहित में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में बताया गया है कि जो भूमि अवैध रूप से कब्जा कर फैक्ट्री डाली गई है, उसका सर्वे भी किया गया और पटवारी की रिपोट भी करवाई गई |
जोग संजोग टाइम्स न्यूज़, बीकानेर। सुजानदेसर की सरकारी भूमि पर कब्जा करने एवं सार्वजनिक पार्क की जमीन को अवरुद्ध कर पार्क का रास्ता बंद करने के विरोध का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुजानदेसर निवासी घेवरचंद माली एवं अंगद सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बजरंगलाल बिश्नोई ने इस संबंध में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया गया है कि सुजानदेसर में बाबा रामदेव मंदिर रोड पर न्यास की सरकारी भूमि है। जहां क्षेत्र निवासी भंवरलाल, राजुराम, शिवप्रकाश माली ने भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे सार्वजनिक पार्क का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। न्यास की भूमि खसरा नंबर 678/294,677/96, 296पर अवैध रूप से नमक एवं पापड़ की फैक्ट्री डाल दी गई है। भूमि पर मोबाइल टावर भी लगा दिया गया है और कुछ भूमि अन्य लोगों को फर्जी तरीके से बेच दी गई है। यह सब कार्य नियम विरुद्ध किए गए हैं। जिसकी जांच प्रशासनिक स्तर पर की जानी चाहिए। घेवरचंद माली ने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, न्यास अध्यक्ष एवं गंगाशहर थानाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि समय रहते जमीन को कब्जा मुक्त नहीं करवाया गया तो प्रदेश स्तर पर अंगद सेना एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर जनहित में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में बताया गया है कि जो भूमि अवैध रूप से कब्जा कर फैक्ट्री डाली गई है, उसका सर्वे भी किया गया और पटवारी की रिपोट भी करवाई गई |
RELATED ARTICLES
03 February 2023 01:49 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com