07 February 2022 04:02 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
छत्तरगढ़/बीकानेर। भारतीय किसान संघ की तहसील बैठक में फसल बीमा सहित ,भूमिहिन को बिना परेसानी भूमि आवंटन सहित कई महत्पूर्ण विषयो पर चर्चा।।भारतीय किसान संघ तहसील छत्तरगढ़ की बैठक शिव मढ़ी छत्तरगढ़ परिसर में आयोजित की गई कार्यक्रम व तहसील अध्य्क्ष बागाराम प्रजापत ने बताया कि बैठक में वंचित किसानों को फसल बीमा जल्द देने,आदान अनुदान राशी जारी करने,भूमिहीनों को भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल बनाने ,फरवरी में अतिरिक्त सिचाई पानी देने सहित किसानों की स्थानीय समस्याओ के समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई,कोर कार्यकारिणी बैठक में तहसील इकाई के अध्य्क्ष व अन्य अपेक्षित पदाधिकारी भी शामिल हुए 4awm इकाई अध्य्क्ष रामसिंह ने स्थानीय sbi बैंक के अधिकारियों के किसानों के साथ रूढ़ रवैये के बारे में नाराजगी जाहिर की kcc के लिये किसानों को गुमराह करना गलत है इसे बर्दास्त नही किया जाएगा।वही तहसील उपाध्यक्ष डूंगर मल उपाध्याय ने कृषि विभाग से बकाया डिग्गी सब्सिडी जल्द जारी करने को लेकर अधिकारीओ की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर की इस अवसर पर रामदेव शर्मा,बागाराम प्रजापत ,पूर्णमल बब्बर,शेरू खा ,रामअवतार शर्मा,आदि ने बैठक में अपने विचार रखे इस अवसर तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
छत्तरगढ़/बीकानेर। भारतीय किसान संघ की तहसील बैठक में फसल बीमा सहित ,भूमिहिन को बिना परेसानी भूमि आवंटन सहित कई महत्पूर्ण विषयो पर चर्चा।।भारतीय किसान संघ तहसील छत्तरगढ़ की बैठक शिव मढ़ी छत्तरगढ़ परिसर में आयोजित की गई कार्यक्रम व तहसील अध्य्क्ष बागाराम प्रजापत ने बताया कि बैठक में वंचित किसानों को फसल बीमा जल्द देने,आदान अनुदान राशी जारी करने,भूमिहीनों को भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल बनाने ,फरवरी में अतिरिक्त सिचाई पानी देने सहित किसानों की स्थानीय समस्याओ के समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई,कोर कार्यकारिणी बैठक में तहसील इकाई के अध्य्क्ष व अन्य अपेक्षित पदाधिकारी भी शामिल हुए 4awm इकाई अध्य्क्ष रामसिंह ने स्थानीय sbi बैंक के अधिकारियों के किसानों के साथ रूढ़ रवैये के बारे में नाराजगी जाहिर की kcc के लिये किसानों को गुमराह करना गलत है इसे बर्दास्त नही किया जाएगा।वही तहसील उपाध्यक्ष डूंगर मल उपाध्याय ने कृषि विभाग से बकाया डिग्गी सब्सिडी जल्द जारी करने को लेकर अधिकारीओ की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर की इस अवसर पर रामदेव शर्मा,बागाराम प्रजापत ,पूर्णमल बब्बर,शेरू खा ,रामअवतार शर्मा,आदि ने बैठक में अपने विचार रखे इस अवसर तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com