20 November 2021 04:48 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
नागौर के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की सरकारी स्कूल में पड़ने वाली 16 साल की स्टूडेंट के फोटो को एडिट कर शेयर करने का मामला दर्ज हुआ है| नाबालिग की फोटो अश्लील तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर की गयी लड़की के नाम से इन्स्टाग्राम पर आईडी बनाकर लोगो को अश्लील मेसेज भेजे गये| पीड़ित ने अपने साथ पढने वाले 2 स्टूडेंट्स पर ही आरोप लगाए है| दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार है जो अश्लील फोटो के जरिये लगातार पीडिता को ब्लैकमेल कर छेड़कानी का प्रयास भी रहे थे| परेशान होकर 2 दिन पहले पीडिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया| फिर रोने लगी| माँ रोने की आवाज सुनकर पहुंची तो बेटी के कमरे का गेट बंद था| माँ ने बाहर से ही आवाज देकर बात की तो नाबालिंग ने सुसाइड करने की बात कही| गनीपत रही की समय रहते उसकी माँ ने उसे समझाकर बचा लिया| फिर पीडिता ने रोते हुए माँ को आपबीती बता दी|
एसएचओ ने मामला दर्ज करने में की आनकानी
पीडिता के पिता ने बताया की जब वो मामले की शिकायत लेकर मेड़ता रोड थाने पहुंचा तो वहा एसएचओ छीतरसिंह ने मामला दर्ज करने में आनकानी की| परेशान होकर वो मेड़ता सिटी सीओ ऑफिस पहुंचा यहा शिकायत पेश की तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया| वाही मेड़ता शहर सीआई राजवीसिंह को मामले की जाँच सोंपी गई है|
यह आरोप मेड़ता पुलिस ने बतयुआ की जारोड़ा गाँव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है कि उसकी 16साल की बेटी 11वी में कक्षा में पढ़ती है,जिसे पिछले 3 महीने से स्कूल जाते समय उसके साथ ही पढ़ने वाले 2 लडके अश्लील हरकते कर तंग कर रहे है| दोनों लडको ने उसकी बेटी की फोटोज को एडिट कर फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बना रखी है| लोगो को अश्लील मेसेज भेजते है| दोनों आरोपी लडको ने अपने मोबाइल और लेपटोप में उसकी बेटी के कई अश्लील फोटो और विडियो सेव कर रखके है| वही, इन फोटो को बेटी को दिखाकर ब्लैकमेल करते है| उसके साथ छेड़कानी कर गलत काम के लिए प्रेशेर डाल रहे है| इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने दो दिन पहले घर के कमरे को बंद कर लिया| समय पत्नी को पता चल गया| आखिर बेटी को समझाकर बचा लिया| जब बेटी को प्यार से समझ बुझाकर परेशानी का पूछा गया| उसने रोते हुए ये आपबीती बताई|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
नागौर के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की सरकारी स्कूल में पड़ने वाली 16 साल की स्टूडेंट के फोटो को एडिट कर शेयर करने का मामला दर्ज हुआ है| नाबालिग की फोटो अश्लील तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर की गयी लड़की के नाम से इन्स्टाग्राम पर आईडी बनाकर लोगो को अश्लील मेसेज भेजे गये| पीड़ित ने अपने साथ पढने वाले 2 स्टूडेंट्स पर ही आरोप लगाए है| दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार है जो अश्लील फोटो के जरिये लगातार पीडिता को ब्लैकमेल कर छेड़कानी का प्रयास भी रहे थे| परेशान होकर 2 दिन पहले पीडिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया| फिर रोने लगी| माँ रोने की आवाज सुनकर पहुंची तो बेटी के कमरे का गेट बंद था| माँ ने बाहर से ही आवाज देकर बात की तो नाबालिंग ने सुसाइड करने की बात कही| गनीपत रही की समय रहते उसकी माँ ने उसे समझाकर बचा लिया| फिर पीडिता ने रोते हुए माँ को आपबीती बता दी|
एसएचओ ने मामला दर्ज करने में की आनकानी
पीडिता के पिता ने बताया की जब वो मामले की शिकायत लेकर मेड़ता रोड थाने पहुंचा तो वहा एसएचओ छीतरसिंह ने मामला दर्ज करने में आनकानी की| परेशान होकर वो मेड़ता सिटी सीओ ऑफिस पहुंचा यहा शिकायत पेश की तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया| वाही मेड़ता शहर सीआई राजवीसिंह को मामले की जाँच सोंपी गई है|
यह आरोप मेड़ता पुलिस ने बतयुआ की जारोड़ा गाँव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है कि उसकी 16साल की बेटी 11वी में कक्षा में पढ़ती है,जिसे पिछले 3 महीने से स्कूल जाते समय उसके साथ ही पढ़ने वाले 2 लडके अश्लील हरकते कर तंग कर रहे है| दोनों लडको ने उसकी बेटी की फोटोज को एडिट कर फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बना रखी है| लोगो को अश्लील मेसेज भेजते है| दोनों आरोपी लडको ने अपने मोबाइल और लेपटोप में उसकी बेटी के कई अश्लील फोटो और विडियो सेव कर रखके है| वही, इन फोटो को बेटी को दिखाकर ब्लैकमेल करते है| उसके साथ छेड़कानी कर गलत काम के लिए प्रेशेर डाल रहे है| इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने दो दिन पहले घर के कमरे को बंद कर लिया| समय पत्नी को पता चल गया| आखिर बेटी को समझाकर बचा लिया| जब बेटी को प्यार से समझ बुझाकर परेशानी का पूछा गया| उसने रोते हुए ये आपबीती बताई|
RELATED ARTICLES
30 September 2021 09:31 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com