05 January 2023 04:39 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
त्रिस्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण : कलाल
बीकानेर, 5 जनवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को खारी चारणान में जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत महीने के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय को पंचायत समिति और तीसरे को जिला स्तर पर आमजन की समस्याएं सुनी जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी इनके निस्तारण के सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसके मद्देनजर इन्हें पूर्ण गंभीरता से लिया जाए। जनसुनवाई के दौरान आमजन ने 31 परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इनमें उप स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल को क्रमोन्नत करने, खेल मैदान में ट्रैक बनवाने और उपकरण उपलब्ध करवाने, जल कुंड बनवाने, अतिक्रमण हटाने सहित पानी, बिजली आदि से जुड़े मामले शामिल रहे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी और बताया कि ग्राम पंचायत में अब तक 306 परिवार इसके पंजीयन से वंचित हैं। उन्होंने आह्वान किया कि सभी परिवार अविलंब पंजीयन करवाएं, जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार और कन्यादान योजना की जानकारी दी। बेटे और बेटी को आगे बढ़ने के समान अवसर देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने बेटियों के पोषण पर विशेष ध्यान देने का कहा।
इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, आईजीएनपी के अधीक्षण अभियंता सुरेश स्वामी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित, राजीविका के डीपीएम राजेंद्र बिश्नोई, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम, सरपंच राजूराम आदि मौजूद रहे।
कचरा संग्रहण व्यवस्था का किया अवलोकन, बच्चों को वितरित किए स्वेटर
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने खारी चारणान में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कचरा संग्रहण केंद्र, सोख्ता गड्ढा, विभिन्न स्थानों पर लगाए गए डस्टबिन तथा मॉडल शौचालय का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने में प्रत्येक ग्रामीण अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा एमसीएचएन डे पर किए जा रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया।आंगनबाड़ी केंद्र के नामांकित बच्चों को स्वेटर वितरित किए तथा पुकार रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महीने में दो बार इस रजिस्टर को चेक किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बनाए गए किचन गार्डन का अवलोकन भी किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
त्रिस्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण : कलाल
बीकानेर, 5 जनवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को खारी चारणान में जनसुनवाई की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत महीने के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय को पंचायत समिति और तीसरे को जिला स्तर पर आमजन की समस्याएं सुनी जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी इनके निस्तारण के सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसके मद्देनजर इन्हें पूर्ण गंभीरता से लिया जाए। जनसुनवाई के दौरान आमजन ने 31 परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इनमें उप स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल को क्रमोन्नत करने, खेल मैदान में ट्रैक बनवाने और उपकरण उपलब्ध करवाने, जल कुंड बनवाने, अतिक्रमण हटाने सहित पानी, बिजली आदि से जुड़े मामले शामिल रहे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी और बताया कि ग्राम पंचायत में अब तक 306 परिवार इसके पंजीयन से वंचित हैं। उन्होंने आह्वान किया कि सभी परिवार अविलंब पंजीयन करवाएं, जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार और कन्यादान योजना की जानकारी दी। बेटे और बेटी को आगे बढ़ने के समान अवसर देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने बेटियों के पोषण पर विशेष ध्यान देने का कहा।
इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, आईजीएनपी के अधीक्षण अभियंता सुरेश स्वामी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित, राजीविका के डीपीएम राजेंद्र बिश्नोई, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम, सरपंच राजूराम आदि मौजूद रहे।
कचरा संग्रहण व्यवस्था का किया अवलोकन, बच्चों को वितरित किए स्वेटर
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने खारी चारणान में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कचरा संग्रहण केंद्र, सोख्ता गड्ढा, विभिन्न स्थानों पर लगाए गए डस्टबिन तथा मॉडल शौचालय का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने में प्रत्येक ग्रामीण अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा एमसीएचएन डे पर किए जा रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया।आंगनबाड़ी केंद्र के नामांकित बच्चों को स्वेटर वितरित किए तथा पुकार रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महीने में दो बार इस रजिस्टर को चेक किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बनाए गए किचन गार्डन का अवलोकन भी किया।


RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				15 December 2022 12:33 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
