25 February 2022 10:23 AM

जोग संजोग टाइम्स,
आत्महत्या का मामला एक राजस्थान के पाली जिले से सामने आया है जहां पर एक महिला फेसबुक पर लाइव आकर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शहर के नया हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली एक विवाहित महिला ने गुरुवार शाम को आत्महत्या करने के इरादे से पटरी पर सो गई और इतने में जोधपुर से पाली की तरफ से आ रही एक्सप्रेस सूर्यनगरी उसके ऊपर से गुजर गई जिसमें महिला की मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतका का शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय महिमा पत्नी अमराराम राठौड़ कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी गुरुवार शाम को उसका पति मेडिकल स्टोर पर था वह भी बिना बताए घर से निकल गई स्कूटी लेकर तथा केरला रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक पर जाकर सो गई इस दौरान महिला ने अपना फेसबुक लाइव भी किया तथा अपना पड़ा वीडियो बताते हुए आत्महत्या करने की बात भी कही हाउसिंग बोर्ड निवासी साइबर एक्सपर्ट नीलेश पुरोहित ने जब उसका लाइव देखा तो मीडिया पर लोगों को आगाह भी किया तथा विवाहिता के बारे में जानकारी दें जिसके बाद काफी लोग उसे ढूंढते रहे और रेलवे ट्रैक गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी केरला के निकट सूर्य नगरी ट्रेन गुजरने से उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
जोग संजोग टाइम्स,
आत्महत्या का मामला एक राजस्थान के पाली जिले से सामने आया है जहां पर एक महिला फेसबुक पर लाइव आकर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शहर के नया हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली एक विवाहित महिला ने गुरुवार शाम को आत्महत्या करने के इरादे से पटरी पर सो गई और इतने में जोधपुर से पाली की तरफ से आ रही एक्सप्रेस सूर्यनगरी उसके ऊपर से गुजर गई जिसमें महिला की मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतका का शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय महिमा पत्नी अमराराम राठौड़ कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी गुरुवार शाम को उसका पति मेडिकल स्टोर पर था वह भी बिना बताए घर से निकल गई स्कूटी लेकर तथा केरला रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक पर जाकर सो गई इस दौरान महिला ने अपना फेसबुक लाइव भी किया तथा अपना पड़ा वीडियो बताते हुए आत्महत्या करने की बात भी कही हाउसिंग बोर्ड निवासी साइबर एक्सपर्ट नीलेश पुरोहित ने जब उसका लाइव देखा तो मीडिया पर लोगों को आगाह भी किया तथा विवाहिता के बारे में जानकारी दें जिसके बाद काफी लोग उसे ढूंढते रहे और रेलवे ट्रैक गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी केरला के निकट सूर्य नगरी ट्रेन गुजरने से उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
RELATED ARTICLES
05 March 2024 08:32 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com