01 November 2022 06:28 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत दिसंबर माह के लिए जिले को 61423.14 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) भगवती प्रसाद ने भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव 30 नवंबर तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए है। गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल राशनकार्डधारियों को 1 रूपये प्रति किग्रा की दर से तथा पीएचएच श्रेणी को 2 रूपये प्रति किग्रा की दर से पात्रता अनुसार किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति कीमतन वितरित किया जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत दिसंबर माह के लिए जिले को 61423.14 क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) भगवती प्रसाद ने भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव 30 नवंबर तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए है। गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल राशनकार्डधारियों को 1 रूपये प्रति किग्रा की दर से तथा पीएचएच श्रेणी को 2 रूपये प्रति किग्रा की दर से पात्रता अनुसार किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति कीमतन वितरित किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com