29 June 2021 03:11 PM
जिला कलेक्टर पर पहुंचे विवाह समारोह से जुड़े व्यवसायिक, शादी समारोह और संबंधी विषयों को छूट की मांग को लेकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए जिला टेंट व्यवसाई वेलफेयर समिति बीकानेर और अन्य समितियों की ओर से जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया गया गाजे बाजे वालो के साथ ऊंट, घोड़ों पर सवार होकर आए प्रदर्शनकारियों ने अपने रोजगार पर आए इस संकट से निजात दिलाने की सरकार से गुहार लगाई प्रदर्शन कर रहे टेंट व्यवसायियो, बैंड बाजे वाले, हलवाईयो, कैटरिंग से जुड़े लोगों वह फोटोग्राफर ने एक स्वर में शादी समारोह में समय अवधि व व्यक्तियों की पाबंदियों को हटाने तथा इससे जुड़े व्यवसाय को पूर्णता खोलने की मांग की साथ में चेतावनी दी कि अगर सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं देगी तो चक्का जाम धरना प्रदर्शन अनशन आदि किए जाएंगे|
प्रदर्शन करने वालों में
जिला टेंट व्यवसाई वेलफेयर समिति के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुलाकी राम चौधरी, सचिव राजेंद्र कला, ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन बीकानेर के अध्यक्ष सुधाकर शर्मा, उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी, सुनील धीर सचिव, पंकज जिंदल, भीमसेन शर्मा ,मनीष दमानी, मनोज तिवारी, किशन लाल प्रजापत, जेपी स्वामी सहित बैंड व्यवसाई बीकानेर साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए |
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को 24 घंटे की चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें न मानने पर हमारे व अन्य समितियों द्वारा सरकार की अर्ध सरकारी कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा चक्का जाम धरना प्रदर्शन अनशन आदि किए जाएंगे |
यह निम्नलिखित मांगे की
जिला कलेक्टर पर पहुंचे विवाह समारोह से जुड़े व्यवसायिक, शादी समारोह और संबंधी विषयों को छूट की मांग को लेकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए जिला टेंट व्यवसाई वेलफेयर समिति बीकानेर और अन्य समितियों की ओर से जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया गया गाजे बाजे वालो के साथ ऊंट, घोड़ों पर सवार होकर आए प्रदर्शनकारियों ने अपने रोजगार पर आए इस संकट से निजात दिलाने की सरकार से गुहार लगाई प्रदर्शन कर रहे टेंट व्यवसायियो, बैंड बाजे वाले, हलवाईयो, कैटरिंग से जुड़े लोगों वह फोटोग्राफर ने एक स्वर में शादी समारोह में समय अवधि व व्यक्तियों की पाबंदियों को हटाने तथा इससे जुड़े व्यवसाय को पूर्णता खोलने की मांग की साथ में चेतावनी दी कि अगर सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं देगी तो चक्का जाम धरना प्रदर्शन अनशन आदि किए जाएंगे|
प्रदर्शन करने वालों में
जिला टेंट व्यवसाई वेलफेयर समिति के अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुलाकी राम चौधरी, सचिव राजेंद्र कला, ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन बीकानेर के अध्यक्ष सुधाकर शर्मा, उपाध्यक्ष अभिषेक सोनी, सुनील धीर सचिव, पंकज जिंदल, भीमसेन शर्मा ,मनीष दमानी, मनोज तिवारी, किशन लाल प्रजापत, जेपी स्वामी सहित बैंड व्यवसाई बीकानेर साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए |
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को 24 घंटे की चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें न मानने पर हमारे व अन्य समितियों द्वारा सरकार की अर्ध सरकारी कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा चक्का जाम धरना प्रदर्शन अनशन आदि किए जाएंगे |
यह निम्नलिखित मांगे की
RELATED ARTICLES
04 April 2023 12:06 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com