08 August 2021 08:05 PM
श्रीगंगानगर (घड़साना)। कस्बे में खाना खाकर घूमने के लिए निकले एक बुजुर्ग का शव शनिवार को वाटरवक्र्स की डिग्गी में मिला। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि बुजुर्ग के पुत्र की ओर से दर्ज करवाई मर्ग में कहा गया है कि उसका पिता कई दिन से पेट की बीमारी से परेशान था। मृतक केबेटे भगतसिंह नगर के वार्ड छह निवासी राजाराम सुथार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पिता शिवलाल सुथार शनिवार को घर से खाना खाकर घूमने निकला था। इस दौरान उनके जलदाय विभाग की डिग्गी में गिरने सूचना मिली। मृतक शिवलाल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता पेट में गैस की बीमारी से परेशान थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिग्गी से शव बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
श्रीगंगानगर (घड़साना)। कस्बे में खाना खाकर घूमने के लिए निकले एक बुजुर्ग का शव शनिवार को वाटरवक्र्स की डिग्गी में मिला। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि बुजुर्ग के पुत्र की ओर से दर्ज करवाई मर्ग में कहा गया है कि उसका पिता कई दिन से पेट की बीमारी से परेशान था। मृतक केबेटे भगतसिंह नगर के वार्ड छह निवासी राजाराम सुथार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पिता शिवलाल सुथार शनिवार को घर से खाना खाकर घूमने निकला था। इस दौरान उनके जलदाय विभाग की डिग्गी में गिरने सूचना मिली। मृतक शिवलाल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता पेट में गैस की बीमारी से परेशान थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिग्गी से शव बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
RELATED ARTICLES
16 February 2022 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com