29 April 2022 10:00 AM
जोग संजोग टाइम्स,
रीट में नियुक्तियों को लेकर युवाओं का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा रीट लेवल 1 के 15,500 पदों की जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। इसे लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर बताया कि रीट लेवल-1 सीधी भर्ती के चयनित कैंडीडेट्स को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिले आवंटित कर दिए हैं। इनके नाम, नियुक्ति पत्र पोस्टिंग के लिए जल्दी ही पूरे राजस्थान में जिला परिषद को भेज दिए जाएंगे। उन्हें जल्द ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।रीट लेवल1 के चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 टीचर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 17 अप्रैल को फाइनल कट ऑफ जारी की थी। इसके बाद नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में पुरुष और महिला को 133 अंक पर नियुक्ति मिलेगी।ओबीसी महिला और पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर नियुक्ति दी जाएगी। वही एससी में 125, एसटी में 117 कटऑफ है।
यह रही कटऑफ लिस्ट
नॉन -. टीएसपी सामान्य शिक्षा के कटऑफ
सामान्य- 133
ओबीसी -.-.131
ईडब्ल्यूएस -.129
एमबीसी-.127
एससी-. 125
एसटी -.117
टीएसपी-. सामान्य शिक्षा कट ऑफ
सामान्य-. 118
एससी-. 95
एसटी-. 99
जोग संजोग टाइम्स,
रीट में नियुक्तियों को लेकर युवाओं का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा रीट लेवल 1 के 15,500 पदों की जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। इसे लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर बताया कि रीट लेवल-1 सीधी भर्ती के चयनित कैंडीडेट्स को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिले आवंटित कर दिए हैं। इनके नाम, नियुक्ति पत्र पोस्टिंग के लिए जल्दी ही पूरे राजस्थान में जिला परिषद को भेज दिए जाएंगे। उन्हें जल्द ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।रीट लेवल1 के चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 टीचर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 17 अप्रैल को फाइनल कट ऑफ जारी की थी। इसके बाद नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में पुरुष और महिला को 133 अंक पर नियुक्ति मिलेगी।ओबीसी महिला और पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर नियुक्ति दी जाएगी। वही एससी में 125, एसटी में 117 कटऑफ है।
यह रही कटऑफ लिस्ट
नॉन -. टीएसपी सामान्य शिक्षा के कटऑफ
सामान्य- 133
ओबीसी -.-.131
ईडब्ल्यूएस -.129
एमबीसी-.127
एससी-. 125
एसटी -.117
टीएसपी-. सामान्य शिक्षा कट ऑफ
सामान्य-. 118
एससी-. 95
एसटी-. 99
RELATED ARTICLES
11 February 2022 02:38 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com