19 April 2022 02:48 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सूरतगढ़ से
एक लड़की को भगा ले जाने का
मुलजिम रविवार सुबह चलती ट्रेन से कूद
कर भाग छूटा । कानासर रेलवे स्टेशन के
पास हुई इस घटना की सूचना मिलने के
बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी
करवाई लेकिन फरार आरोपी पकड़ में
नहीं आया। बताया जाता है कि बीकानेर
से रवाना हुई हमसफर एक्सप्रेस में यह
मुलजिम सूरतगढ़ पुलिस की कस्टडी में
था। जो चलती ट्रेन में टॉयलेट की
खिड़की तोड़ कर भाग छूटा । हालांकि
पुलिस ने मौके पर ट्रेन रुकवा कर उसे
पकडऩे का प्रयास किया लेकिन रेतीले
धोरों से होता हुआ आरोपी हाईवे पर जा
पहुंचा और किसी बाईक सवार के साथ
आगे निकल गया।इस घटना को लेकर
सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस के एएसआई
राजकुमार ने बीछवाल थाने में आरोपी के
खिलाफ पुलिस हिरासत से फरारी का
केस दर्ज कराया है । एएसआई राजकुमार
ने बताया कि बीते माह सूरतगढ़ में अपने
ननिहाल आई एक लड़की संदिग्ध हालातों
में लापता हो गई। बाद में पता चला कि
लड़की को उसी के गांव का लड़का चंद्र
प्रकाश पुत्र भैंराराम अपने साथ बहला
फुसला कर बैंगलुरू के देवनहली में भगा
ले गया। इधर लड़की के मामा ने सूरतगढ़
सिटी पुलिस थाने में चंद्र प्रकाश के
खिलाफ अपनी भांजी को बहला फुसला
कर भगा ले जाने का नामजद केस दर्ज
करवा दिया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सूरतगढ़ से
एक लड़की को भगा ले जाने का
मुलजिम रविवार सुबह चलती ट्रेन से कूद
कर भाग छूटा । कानासर रेलवे स्टेशन के
पास हुई इस घटना की सूचना मिलने के
बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी
करवाई लेकिन फरार आरोपी पकड़ में
नहीं आया। बताया जाता है कि बीकानेर
से रवाना हुई हमसफर एक्सप्रेस में यह
मुलजिम सूरतगढ़ पुलिस की कस्टडी में
था। जो चलती ट्रेन में टॉयलेट की
खिड़की तोड़ कर भाग छूटा । हालांकि
पुलिस ने मौके पर ट्रेन रुकवा कर उसे
पकडऩे का प्रयास किया लेकिन रेतीले
धोरों से होता हुआ आरोपी हाईवे पर जा
पहुंचा और किसी बाईक सवार के साथ
आगे निकल गया।इस घटना को लेकर
सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस के एएसआई
राजकुमार ने बीछवाल थाने में आरोपी के
खिलाफ पुलिस हिरासत से फरारी का
केस दर्ज कराया है । एएसआई राजकुमार
ने बताया कि बीते माह सूरतगढ़ में अपने
ननिहाल आई एक लड़की संदिग्ध हालातों
में लापता हो गई। बाद में पता चला कि
लड़की को उसी के गांव का लड़का चंद्र
प्रकाश पुत्र भैंराराम अपने साथ बहला
फुसला कर बैंगलुरू के देवनहली में भगा
ले गया। इधर लड़की के मामा ने सूरतगढ़
सिटी पुलिस थाने में चंद्र प्रकाश के
खिलाफ अपनी भांजी को बहला फुसला
कर भगा ले जाने का नामजद केस दर्ज
करवा दिया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com