23 May 2021 02:04 PM
जोग संजोग टाइम्स :- उरमुल डेयरी में हो रहा भष्टाचार
उरमुल डेयरी में राज्य सरकार सहकारिता विभाग के आंखों में धूल झोंक कर प्रबन्ध संचालक, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्टार व सेवानिवृत्त प्रबन्धक ने माह अप्रैल 2021को अपने नजदीकी रिश्तेदार को सहायक पबन्धक के पद पर नियुक्ति प्रदान की,इन पदो पर राज्य सरकार के सहकारी विभाग ने राजस्थान के 21 जिला दुग्ध संघों के लिए 503 विभिन्न पदो हेतु जनवरी2021मे विज्ञप्ति जारी की गई,जिसमे राजस्थान के लगभग पांच से सात लाख बेरोजगार युवाओं ने 1200 रूपये शुल्क ऑनलाइन जमा कर फार्म भरे,इन पदो की आगामी माह मे परीक्षा करवायी जानी है परन्तु बीकानेर के उरमुल डेयरी के इन अधिकारियों ने आपसी सांठगांठ कर राज्य सरकार, बेरोजगार युवाओं व डेयरी में कार्यरत कर्मचारियों को धोखा दिया है जिस दिनांक को नियुक्ति पत्र जारी हुए है उस समय डेयरी संघो में निर्वाचन प्रक्रिया चल रही थी सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता में इस तरह नियुक्ति प्रदान करना पुर्ण रुप से भष्टाचार किया है इस सम्बन्ध में डेयरी कर्मचारी यूनियन ने राज्य सरकार, सहकारिता विभाग, प्रबन्ध निदेशक महोदय व भष्टाचार निरोधक ब्यूरो को कार्यवाही हेतु पत्र भेजा है ताकि इन भष्टाचारी अधिकारीयों पर कार्यवाही कर ये अवैध नियुक्ति रद्द की जावे।
जोग संजोग टाइम्स की अपील दोषीयों के ख़िलाफ़ उचित कारवाही करे
जोग संजोग टाइम्स :- उरमुल डेयरी में हो रहा भष्टाचार
उरमुल डेयरी में राज्य सरकार सहकारिता विभाग के आंखों में धूल झोंक कर प्रबन्ध संचालक, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्टार व सेवानिवृत्त प्रबन्धक ने माह अप्रैल 2021को अपने नजदीकी रिश्तेदार को सहायक पबन्धक के पद पर नियुक्ति प्रदान की,इन पदो पर राज्य सरकार के सहकारी विभाग ने राजस्थान के 21 जिला दुग्ध संघों के लिए 503 विभिन्न पदो हेतु जनवरी2021मे विज्ञप्ति जारी की गई,जिसमे राजस्थान के लगभग पांच से सात लाख बेरोजगार युवाओं ने 1200 रूपये शुल्क ऑनलाइन जमा कर फार्म भरे,इन पदो की आगामी माह मे परीक्षा करवायी जानी है परन्तु बीकानेर के उरमुल डेयरी के इन अधिकारियों ने आपसी सांठगांठ कर राज्य सरकार, बेरोजगार युवाओं व डेयरी में कार्यरत कर्मचारियों को धोखा दिया है जिस दिनांक को नियुक्ति पत्र जारी हुए है उस समय डेयरी संघो में निर्वाचन प्रक्रिया चल रही थी सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता में इस तरह नियुक्ति प्रदान करना पुर्ण रुप से भष्टाचार किया है इस सम्बन्ध में डेयरी कर्मचारी यूनियन ने राज्य सरकार, सहकारिता विभाग, प्रबन्ध निदेशक महोदय व भष्टाचार निरोधक ब्यूरो को कार्यवाही हेतु पत्र भेजा है ताकि इन भष्टाचारी अधिकारीयों पर कार्यवाही कर ये अवैध नियुक्ति रद्द की जावे।
जोग संजोग टाइम्स की अपील दोषीयों के ख़िलाफ़ उचित कारवाही करे
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com