31 October 2022 01:03 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के बैनर तले चल रहे माहेश्वरी समाज के खेल महोत्सव के तहत शनिवार को क्रिकेट,बैडमिन्टन,टीटी,कैरम व शतरंज के अनेक मुकाबले हुए। रेलवे ग्राऊंड व सादुल क्लब मैदान में खेले गये मैचों में माहेश्वरी स्पोटर्स सीनियर,वीएमएसए नागपुर,माहेश्वरी वॉरियर्स,आरटी फाईटर,महाराष्ट्र सुपरकिंग नागपुर,टॉसपोर्ट एक्सप्रेस जोधपुर की टीमें विजय रही। प्रभारी नवीन बिहाणी ने बताया कि इन मैचों में राजेश पेडिवाल,हरीश,हिमांशु,रौनक,जयेश और माहाब मैन ऑफ द मैच रहे। उधर बैडमिन्टन में रोचक मुकाबले हुए और अलग अलग आयु वर्ग में खिलाडिय़ों ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रभारी गोविन्द मिमाणी ने बताया कि मुकाबलों में 12 से 18 आयु वर्ग में जागृति बिन्नाणी,अमन चा ंडक,मानस परवाल,आर्यव माहेश्वरी,18 से 35 आयु वर्ग में राघव माहेश्वरी,निखिलेश,निशांत मून्दड़ा,निमेश तथा 35 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में राजेश,मनोज व अमित ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इधर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 18 से 35 आयु वर्ग में एकल वर्ग में गौरव बागड़ी,आशुतोष,चेतन झावर,नीरज करवा,महादेव,चिराग पेडीवाल,राखी,आर्यमान मोहता,35 से अधिक आयु वर्ग एकल में शैलेष डागा,चन्द्रमोहन,गिरीराज बागड़ी,दीपक,हरिकि शन,विनोद,राधेश्याम,विवेक मालू ने अगले राउण्ड में जगह बना ली है। तो डबल में 18 से 35 आयुवर्ग में गौरव बागड़ी व आर्यमान-गौरव पेडीवाल व चिराग तथा 35 से अधिक आयु वर्ग में गिरीराज बागड़ी व शैलेष गुप्ता के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के बैनर तले चल रहे माहेश्वरी समाज के खेल महोत्सव के तहत शनिवार को क्रिकेट,बैडमिन्टन,टीटी,कैरम व शतरंज के अनेक मुकाबले हुए। रेलवे ग्राऊंड व सादुल क्लब मैदान में खेले गये मैचों में माहेश्वरी स्पोटर्स सीनियर,वीएमएसए नागपुर,माहेश्वरी वॉरियर्स,आरटी फाईटर,महाराष्ट्र सुपरकिंग नागपुर,टॉसपोर्ट एक्सप्रेस जोधपुर की टीमें विजय रही। प्रभारी नवीन बिहाणी ने बताया कि इन मैचों में राजेश पेडिवाल,हरीश,हिमांशु,रौनक,जयेश और माहाब मैन ऑफ द मैच रहे। उधर बैडमिन्टन में रोचक मुकाबले हुए और अलग अलग आयु वर्ग में खिलाडिय़ों ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रभारी गोविन्द मिमाणी ने बताया कि मुकाबलों में 12 से 18 आयु वर्ग में जागृति बिन्नाणी,अमन चा ंडक,मानस परवाल,आर्यव माहेश्वरी,18 से 35 आयु वर्ग में राघव माहेश्वरी,निखिलेश,निशांत मून्दड़ा,निमेश तथा 35 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में राजेश,मनोज व अमित ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इधर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 18 से 35 आयु वर्ग में एकल वर्ग में गौरव बागड़ी,आशुतोष,चेतन झावर,नीरज करवा,महादेव,चिराग पेडीवाल,राखी,आर्यमान मोहता,35 से अधिक आयु वर्ग एकल में शैलेष डागा,चन्द्रमोहन,गिरीराज बागड़ी,दीपक,हरिकि शन,विनोद,राधेश्याम,विवेक मालू ने अगले राउण्ड में जगह बना ली है। तो डबल में 18 से 35 आयुवर्ग में गौरव बागड़ी व आर्यमान-गौरव पेडीवाल व चिराग तथा 35 से अधिक आयु वर्ग में गिरीराज बागड़ी व शैलेष गुप्ता के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com