13 July 2024 07:09 PM
जोग संजोग टाइम्स
उधार दिया सोना वापस मांगने पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सुजानगढ़ रोड निवासी महावीर सोनी ने परिवाद दिया है। जिसमें प्रार्थी ने बताया कि जोरावरपुरा निवासी जुगल किशोर सोनी जो उसका परिचित है और उससे उसका काफी समय से जेवरात बनाने को लेकर लेनदेन चल रहा है। शुक्रवार शाम को बाबा छोटू नाथ स्कूल के पीछे जुगल किशोर ने अपनी स्विफ्ट गाड़ी से परिवादी को टक्कर मार कर जान से मारने की कोशिश की।
प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया की जुगल किशोर सोनी 4 माह पूर्व उसके घर आया इस दौरान उस समय पूनमचंद, हीरालाल और मनोज सोनी वहा मौजूद थे। उस समय जुगल किशोर ने उससे 35 ग्राम सोने का कुंदन की आवश्यकता बताते हुए उसे उधार मांगा। जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रु से ज्यादा थी ले गया और 4 माह बाद सोना या रुपए नही दिए।
पीडित शुक्रवार शाम को वह गवारिया बस्ती में पूनमचंद सोनी के घर अपने लेनदेन की हिसाब को लेकर आया था। उस समय जुगल किशोर सोनी अपनी स्विफ्ट गाड़ी तेज गति से लेकर चला कर आया और उसे जान से मारने की धमकी देकर कहा कि यदि पैसे मांगे तो गाड़ी की टक्कर से तुझे जान से मार दूंगा और गाड़ी लेकर भाग गया। प्रार्थी ने बताया कि जुगल किशोर अपराधी किस्म का व्यक्ति है और इसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमें दर्ज है।
जोग संजोग टाइम्स
उधार दिया सोना वापस मांगने पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सुजानगढ़ रोड निवासी महावीर सोनी ने परिवाद दिया है। जिसमें प्रार्थी ने बताया कि जोरावरपुरा निवासी जुगल किशोर सोनी जो उसका परिचित है और उससे उसका काफी समय से जेवरात बनाने को लेकर लेनदेन चल रहा है। शुक्रवार शाम को बाबा छोटू नाथ स्कूल के पीछे जुगल किशोर ने अपनी स्विफ्ट गाड़ी से परिवादी को टक्कर मार कर जान से मारने की कोशिश की।
प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया की जुगल किशोर सोनी 4 माह पूर्व उसके घर आया इस दौरान उस समय पूनमचंद, हीरालाल और मनोज सोनी वहा मौजूद थे। उस समय जुगल किशोर ने उससे 35 ग्राम सोने का कुंदन की आवश्यकता बताते हुए उसे उधार मांगा। जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रु से ज्यादा थी ले गया और 4 माह बाद सोना या रुपए नही दिए।
पीडित शुक्रवार शाम को वह गवारिया बस्ती में पूनमचंद सोनी के घर अपने लेनदेन की हिसाब को लेकर आया था। उस समय जुगल किशोर सोनी अपनी स्विफ्ट गाड़ी तेज गति से लेकर चला कर आया और उसे जान से मारने की धमकी देकर कहा कि यदि पैसे मांगे तो गाड़ी की टक्कर से तुझे जान से मार दूंगा और गाड़ी लेकर भाग गया। प्रार्थी ने बताया कि जुगल किशोर अपराधी किस्म का व्यक्ति है और इसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमें दर्ज है।
RELATED ARTICLES
06 August 2021 09:30 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com