03 June 2021 02:44 PM
बीकानेर। युवक को कमरे में बंधक उसके साथ मारपीट करने का मामला जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एएसआई बनवारीलाल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार देरासर निवासल व हाल तिलक नगर में किरायेदार रामनिवास (18) पुत्र श्यामलाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 24 मई की रात को लोकेन्द्र ङ्क्षसह व संजय बाइक लेकर आये। उसको बाइक पर बैठकार शिवबाड़ी मंदिर के पीछे जेठुसिंह के कमरे में ले जाकर रोक दिया। इस दौरान लोकेन्द्र ङ्क्षसह, संजय बिश्नोई, रितेश स्वामी, रमेश माली व 2-4 अन्य व्यक्तियों ने लोहे की रॉड व डंडों से पीटा। मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
बीकानेर। युवक को कमरे में बंधक उसके साथ मारपीट करने का मामला जेएनवीसी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एएसआई बनवारीलाल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार देरासर निवासल व हाल तिलक नगर में किरायेदार रामनिवास (18) पुत्र श्यामलाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 24 मई की रात को लोकेन्द्र ङ्क्षसह व संजय बाइक लेकर आये। उसको बाइक पर बैठकार शिवबाड़ी मंदिर के पीछे जेठुसिंह के कमरे में ले जाकर रोक दिया। इस दौरान लोकेन्द्र ङ्क्षसह, संजय बिश्नोई, रितेश स्वामी, रमेश माली व 2-4 अन्य व्यक्तियों ने लोहे की रॉड व डंडों से पीटा। मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com