04 April 2022 01:43 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज एक किसान की जेब से हजारों रुपए पार होने की घटना सामने आई है । घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार तहसील के गांव लिखमादेसर निवासी प्रभुनाथ सिद्ध अपने बेटे मुन्नीनाथ के साथ श्रीडूंगरगढ़ आया था । यहां हॉस्पिटल में उसने शुगर की दवाई लेने के बाद वह स्वर्णकार के यहां गया और उसे पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पता चला कि उसकी जेब से 50 हजार रुपये पार कर दिए गए है ।वंही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले है । गौरतलब है, जिले में काफी समय शातिर बदमाशों के शिकार किसान होते आये है, जंहा हाल ही में बीकानेर अनाज मंडी में ऐसी ही दो अलग अलग वारदाते हो चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ लुटेरों तक नही पहुंचे है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में आज एक किसान की जेब से हजारों रुपए पार होने की घटना सामने आई है । घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार तहसील के गांव लिखमादेसर निवासी प्रभुनाथ सिद्ध अपने बेटे मुन्नीनाथ के साथ श्रीडूंगरगढ़ आया था । यहां हॉस्पिटल में उसने शुगर की दवाई लेने के बाद वह स्वर्णकार के यहां गया और उसे पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पता चला कि उसकी जेब से 50 हजार रुपये पार कर दिए गए है ।वंही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले है । गौरतलब है, जिले में काफी समय शातिर बदमाशों के शिकार किसान होते आये है, जंहा हाल ही में बीकानेर अनाज मंडी में ऐसी ही दो अलग अलग वारदाते हो चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ लुटेरों तक नही पहुंचे है
RELATED ARTICLES
03 December 2022 01:54 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com