27 March 2022 02:47 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
गजनेर रोड लोहा मंडी में स्थित मदरसा अहमदी मस्जिद में आज सालाना इज़लास बच्चों का कुरान-ए-पाक नाज़रा मुकम्मल प्रोग्राम हुआ
इस साल 13 बच्चो ने कुरान नाज़रा मुकम्मल किया
प्रोग्राम कीे सदारत कर रहे मुफ्ती सद्दाम साहब कासमी ने कुरान-ए-पाक नाज़रा मुकम्मल किया उन बच्चों को इनाम से एजाज- इकराम किया और कहां हम सबकी जिम्मेदारी हैं हम बस्ती के बच्चों को दिनी तालीम हासिल करने के लिए मदरसे में लाने का हर सम्भव प्रयास करे और सभी आए हुवे हजरात से अपील की अपने बच्चों को दीनी तालीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मदरसों में भेजें
मेहमामे खुशूशी हाफ़िज तौहीद,अब्दुल कुद्दूस,हाफिज मोहम्मद हुसैन,हाफिज जावेद,द्वारा
इस जलसे मे जिन बच्चों ने अपनी परफॉर्म नात, नज्म, तकरीर, पेश की उन सभी बच्चों को इनाम देकर एजाज(सम्मान)किया गया
कारी ताहिर साहब ने दुआ करवाई
मंच संचालन कर रहे जाकिर नागौरी ने बताया बहुत कम वक्त में मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल रहमान साहब ने शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया और पिछले दस महीनो की मेहनत से 13 बच्चों ने कुरान नाज़रा मुकम्मल किया और 25 बच्चो की नात, नज्म, तकरीर की शानदार तैयारी के लिए हाफिज साहब का भी एजाज-ओ-इकराम (सम्मान) किया गया
अता हुसैन कादरी साहब ने कहा ऐसे शानदार आयोजन से बच्चों में दीनी तालीम का शौक बढ़ेगा
इस प्रोग्राम में लोहा मंडी से बस्ती से मोहल्ले वासी व बीकानेर शहर के हाजी मोहम्मद इब्राहिम,हाजी मोहम्मद यूनुस,मुस्तकीम कलाकार,मो,हारून रोनी,हाजी शौकत अली,अब्दुल वहाब फॉरमैन,हाजी मोहम्मद असलमHMR,मलिक साहब राठौड़,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद हसन,मोहम्मद इशहाक, नियामत अली रोल वाला,मोहम्मद सफी, सरफूद्दीन मौलाना,मोहम्मद आमीन,जिकर राठोड,अतिक राठोड,सद्दाम कलाकार,मोहम्मद नौशाद,नासिर हुसैन,फकरू दमामी, आमीन दमामी, इमामदीन,समशूदीन, मोहम्मद इमरान आदी कइ मोअज्जिज हजरात शरीक हुए
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
गजनेर रोड लोहा मंडी में स्थित मदरसा अहमदी मस्जिद में आज सालाना इज़लास बच्चों का कुरान-ए-पाक नाज़रा मुकम्मल प्रोग्राम हुआ
इस साल 13 बच्चो ने कुरान नाज़रा मुकम्मल किया
प्रोग्राम कीे सदारत कर रहे मुफ्ती सद्दाम साहब कासमी ने कुरान-ए-पाक नाज़रा मुकम्मल किया उन बच्चों को इनाम से एजाज- इकराम किया और कहां हम सबकी जिम्मेदारी हैं हम बस्ती के बच्चों को दिनी तालीम हासिल करने के लिए मदरसे में लाने का हर सम्भव प्रयास करे और सभी आए हुवे हजरात से अपील की अपने बच्चों को दीनी तालीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मदरसों में भेजें
मेहमामे खुशूशी हाफ़िज तौहीद,अब्दुल कुद्दूस,हाफिज मोहम्मद हुसैन,हाफिज जावेद,द्वारा
इस जलसे मे जिन बच्चों ने अपनी परफॉर्म नात, नज्म, तकरीर, पेश की उन सभी बच्चों को इनाम देकर एजाज(सम्मान)किया गया
कारी ताहिर साहब ने दुआ करवाई
मंच संचालन कर रहे जाकिर नागौरी ने बताया बहुत कम वक्त में मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल रहमान साहब ने शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया और पिछले दस महीनो की मेहनत से 13 बच्चों ने कुरान नाज़रा मुकम्मल किया और 25 बच्चो की नात, नज्म, तकरीर की शानदार तैयारी के लिए हाफिज साहब का भी एजाज-ओ-इकराम (सम्मान) किया गया
अता हुसैन कादरी साहब ने कहा ऐसे शानदार आयोजन से बच्चों में दीनी तालीम का शौक बढ़ेगा
इस प्रोग्राम में लोहा मंडी से बस्ती से मोहल्ले वासी व बीकानेर शहर के हाजी मोहम्मद इब्राहिम,हाजी मोहम्मद यूनुस,मुस्तकीम कलाकार,मो,हारून रोनी,हाजी शौकत अली,अब्दुल वहाब फॉरमैन,हाजी मोहम्मद असलमHMR,मलिक साहब राठौड़,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद हसन,मोहम्मद इशहाक, नियामत अली रोल वाला,मोहम्मद सफी, सरफूद्दीन मौलाना,मोहम्मद आमीन,जिकर राठोड,अतिक राठोड,सद्दाम कलाकार,मोहम्मद नौशाद,नासिर हुसैन,फकरू दमामी, आमीन दमामी, इमामदीन,समशूदीन, मोहम्मद इमरान आदी कइ मोअज्जिज हजरात शरीक हुए
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com