11 June 2022 12:11 PM
जोग संजोग टाइम्स,
निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं का भक्ति भाव से दान-पुण्य का दौर पूरे दिन चलता रहा। श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने निर्जल रहकर व्रतोपवास किए। वर्ष की बड़ी एकादशी पर श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने निर्जल-निराहार रहकर व्रत उपवास किए, तो मंदिरों में दान-पुण्य भी किए गए। घरों में फलाहार के रूप में सिंघाडे़ के आटे का हलवा, कांगणी के आटे के पकौड़े, आम आदि आहार लिए।
श्री कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी खासी भीड़ रही। नवली गेट पर स्थित एमके ग्रुप के आगे युवाओं के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को करीब 2 क्विंटल लस्सी पिलाकर सेवा लाभ लिया गया। इस अवसर पर एडवोकेट उत्तम लुनावत, रमेश तिवारी, गोपाल तावनिया, मनोज मिस्त्री, अनिल चारण, सीताराम तावनिया, अभिषेक शर्मा, हरी पुनिया, आनंद बिहानी, उज्ज्वल स्वामी, मनोज मन्डा, मांगीलाल तावनिया, ईश्वर बिश्नोई, रामस्वरूप आदि के द्वारा लस्सी राहगीरों को वितरित की गई।
वहीं दूसरी ओर श्री श्याम मित्र मण्डल नोखा के तत्वावधान निर्जला एकादशी पर जैन चौक में गन्ने के ज्यूस का कार्यक्रम रखा गया। गोपाल राठी, राजू राठी, लालचंद राठी, भवानी मोदी, आसकरण भट्टड, श्याम सुन्दर बागड़ी, शिव राठी, मुरली पारीक, नंदू लाहोटी, श्रीराम राठी आदि ने 20 किवंटल गन्ने का ज्यूस पिलाकर दान पुण्य किया।
हिम्मटसर गांव के बस स्टैंड पर निर्जला एकादशी पर नींबू शिकंजी पिलाई गई। वहीं नोखा की तहसील रोड़, सदर बाजार, लखारा चौक, कटला चौक सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी दान पुण्य का दौर चला।
जोग संजोग टाइम्स,
निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं का भक्ति भाव से दान-पुण्य का दौर पूरे दिन चलता रहा। श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने निर्जल रहकर व्रतोपवास किए। वर्ष की बड़ी एकादशी पर श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने निर्जल-निराहार रहकर व्रत उपवास किए, तो मंदिरों में दान-पुण्य भी किए गए। घरों में फलाहार के रूप में सिंघाडे़ के आटे का हलवा, कांगणी के आटे के पकौड़े, आम आदि आहार लिए।
श्री कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी खासी भीड़ रही। नवली गेट पर स्थित एमके ग्रुप के आगे युवाओं के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को करीब 2 क्विंटल लस्सी पिलाकर सेवा लाभ लिया गया। इस अवसर पर एडवोकेट उत्तम लुनावत, रमेश तिवारी, गोपाल तावनिया, मनोज मिस्त्री, अनिल चारण, सीताराम तावनिया, अभिषेक शर्मा, हरी पुनिया, आनंद बिहानी, उज्ज्वल स्वामी, मनोज मन्डा, मांगीलाल तावनिया, ईश्वर बिश्नोई, रामस्वरूप आदि के द्वारा लस्सी राहगीरों को वितरित की गई।
वहीं दूसरी ओर श्री श्याम मित्र मण्डल नोखा के तत्वावधान निर्जला एकादशी पर जैन चौक में गन्ने के ज्यूस का कार्यक्रम रखा गया। गोपाल राठी, राजू राठी, लालचंद राठी, भवानी मोदी, आसकरण भट्टड, श्याम सुन्दर बागड़ी, शिव राठी, मुरली पारीक, नंदू लाहोटी, श्रीराम राठी आदि ने 20 किवंटल गन्ने का ज्यूस पिलाकर दान पुण्य किया।
हिम्मटसर गांव के बस स्टैंड पर निर्जला एकादशी पर नींबू शिकंजी पिलाई गई। वहीं नोखा की तहसील रोड़, सदर बाजार, लखारा चौक, कटला चौक सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी दान पुण्य का दौर चला।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com