06 May 2022 01:58 PM
जोग टाइम्स टाइम्स,
तीन बच्चों सहित एक महिला द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने का मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है । जंहा इलाज के लिए महिला व उसके बच्चों को पीबीएम में भर्ती करवाया गया है । घटना नोखा थाना क्षेत्र के बिरमसर गांव की कल रात की बताई जा रही है । महिला के पति बाबुलाल सारण ने बताया कि उसकी पत्नी व तीन बच्चों ने स्प्रे का सेवन कर लिया जिसका पता चलते ही चारों को देर रात्रि पीबीएम में भर्ती करवाया है , हालांकि इन सभी ने स्प्रे का सेवन किस कारण किया यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है । महिला का पीबीएम में ट्रोमा के आपातकाल आईसीयू में इलाज चल रहा है तो वंही किरण उम्र 9 वर्ष , पूजा उम्र 11 वर्ष , गणेश उम्र 7 वर्ष का इलाज पीबीएम के बच्चा हॉस्पिटल में चल रहा है । महिला के पति ने बातचीत में बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है । खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर नोखा पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नही हुआ , क्योंकि पुलिस भी इस मामले को लेकर अनभिज्ञ थी । थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया वे मामले का पता करते है ।
जोग टाइम्स टाइम्स,
तीन बच्चों सहित एक महिला द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने का मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है । जंहा इलाज के लिए महिला व उसके बच्चों को पीबीएम में भर्ती करवाया गया है । घटना नोखा थाना क्षेत्र के बिरमसर गांव की कल रात की बताई जा रही है । महिला के पति बाबुलाल सारण ने बताया कि उसकी पत्नी व तीन बच्चों ने स्प्रे का सेवन कर लिया जिसका पता चलते ही चारों को देर रात्रि पीबीएम में भर्ती करवाया है , हालांकि इन सभी ने स्प्रे का सेवन किस कारण किया यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है । महिला का पीबीएम में ट्रोमा के आपातकाल आईसीयू में इलाज चल रहा है तो वंही किरण उम्र 9 वर्ष , पूजा उम्र 11 वर्ष , गणेश उम्र 7 वर्ष का इलाज पीबीएम के बच्चा हॉस्पिटल में चल रहा है । महिला के पति ने बातचीत में बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है । खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर नोखा पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नही हुआ , क्योंकि पुलिस भी इस मामले को लेकर अनभिज्ञ थी । थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया वे मामले का पता करते है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com