15 February 2022 05:09 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीकानेर सहित इन छह ट्रेनों का मार्ग इस-इस दिन परिवर्तित रहेगा
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाडियां प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी
रेलवे प्रशाासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मण्डल पर मोतीपुरा चौकी, धरनावदा, चौरखेडी एवं रूठियाई स्टेशनो के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न गाडियॉ मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 23.02.22 को पुरी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेडी-बीना-संत हिरदारामनगर-कोटा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 21.02.22 को दुर्ग से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेडी-बीना-संत हिरदारामनगर-कोटा होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा जो दिनांक 21.02.22 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिरापल्ली रेलसेवा जो दिनांक 23.02.22 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-भोपाल होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा जो दिनांक 22.02.22 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 19608, मदार ज.-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 21.02.22 को मदार ज. से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीकानेर सहित इन छह ट्रेनों का मार्ग इस-इस दिन परिवर्तित रहेगा
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाडियां प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी
रेलवे प्रशाासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मण्डल पर मोतीपुरा चौकी, धरनावदा, चौरखेडी एवं रूठियाई स्टेशनो के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न गाडियॉ मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 23.02.22 को पुरी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेडी-बीना-संत हिरदारामनगर-कोटा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 21.02.22 को दुर्ग से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेडी-बीना-संत हिरदारामनगर-कोटा होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा जो दिनांक 21.02.22 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिरापल्ली रेलसेवा जो दिनांक 23.02.22 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-भोपाल होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा जो दिनांक 22.02.22 को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 19608, मदार ज.-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 21.02.22 को मदार ज. से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-बीना-बीना मलखेड़ी होकर संचालित होगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com