02 March 2022 12:39 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, शहर के सदर थाना इलाके में एक जने के साथ मारपीट कर सोने की चैन छीनने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी जामसर निवासी गौतम मेघवाल ने रपट दर्ज करवाते हुए बताया कि 28 फरवरी की रात को श्रीराम अस्पताल के आगे मकसूद शाह,फारूख शाह,मकसूद,गोपी व 3-4 अन्य जनों ने आवाज देकर बुलाया। फिर धमकाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में सब ने मेरे साथ मारपीट कर जातिसूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी के गले की चैन छीनकर भाग छूटे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, शहर के सदर थाना इलाके में एक जने के साथ मारपीट कर सोने की चैन छीनने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी जामसर निवासी गौतम मेघवाल ने रपट दर्ज करवाते हुए बताया कि 28 फरवरी की रात को श्रीराम अस्पताल के आगे मकसूद शाह,फारूख शाह,मकसूद,गोपी व 3-4 अन्य जनों ने आवाज देकर बुलाया। फिर धमकाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में सब ने मेरे साथ मारपीट कर जातिसूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी के गले की चैन छीनकर भाग छूटे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES
26 December 2022 06:50 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com