29 April 2022 04:20 PM
जोग संजोग टाइम्स,
खबर इस वक्त बूंदी जिले से है जहां पर मासूम से गैंगरेप और हत्या के मामले में पोक्सो कोर्ट ने सजा सुनाई है कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए मौत की सजा दी है साथ ही जुर्माना लगाया हैं दरिंदों ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए पहले नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर बेरहमी से हत्या की थी 127 दिन बाद कोर्ट ने दोनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है जानकारी के अनुसार काला कुआं गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गई 15 साल की मासूम से 23 दिसंबर 2021 में गांव के जमाई सुल्तान उम्र 27 वर्ष छोटू लाल उम्र 62 वर्ष 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी इतना ही नहीं बच्ची को बुरी तरीके से दांतो से जगह-जगह कांटा भी था नाखूनों से नोचा भी था और पत्थरों से मारा और जिसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी शरीर पर चोटों के निशान करीब 19 थे दरिंदगी की ऐसी हद पार की गई थी कि हत्या के बाद भी शव के साथ दुष्कर्म किया गया 12 घंटे में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को दबोच लिया और दुष्कर्म छोटू लाल को बच्ची नाना कहती थी जबकि नाबालिक उसका जानकार था घटना की जानकारी तब लगी जब देर शाम तक मासूम अपने घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों को चिंता हुई और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और शव जंगल में पड़ा मिला तब पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई और 10 थानों की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 12 घंटे में ही पुलिस ने दरिंदों को पकड़ लिया दुष्कर्म के मामले में पोक्सो कोर्ट ने नंबर दो मैं न्यायधीश बालकृष्ण मिश्र ने अंतिम सुनवाई की और अदालत में इस केस पर आखिरी फैसला सुनाया अदालत में सुनवाई के दौरान 22 गवाह और 79 दस्तावेज पेश किए गए इनमें डीएनए रिपोर्ट स्पेशल रिपोर्ट पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के साथ डाक्टरों की अंतिम राय भी है।
जोग संजोग टाइम्स,
खबर इस वक्त बूंदी जिले से है जहां पर मासूम से गैंगरेप और हत्या के मामले में पोक्सो कोर्ट ने सजा सुनाई है कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए मौत की सजा दी है साथ ही जुर्माना लगाया हैं दरिंदों ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए पहले नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर बेरहमी से हत्या की थी 127 दिन बाद कोर्ट ने दोनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है जानकारी के अनुसार काला कुआं गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गई 15 साल की मासूम से 23 दिसंबर 2021 में गांव के जमाई सुल्तान उम्र 27 वर्ष छोटू लाल उम्र 62 वर्ष 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी इतना ही नहीं बच्ची को बुरी तरीके से दांतो से जगह-जगह कांटा भी था नाखूनों से नोचा भी था और पत्थरों से मारा और जिसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी शरीर पर चोटों के निशान करीब 19 थे दरिंदगी की ऐसी हद पार की गई थी कि हत्या के बाद भी शव के साथ दुष्कर्म किया गया 12 घंटे में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को दबोच लिया और दुष्कर्म छोटू लाल को बच्ची नाना कहती थी जबकि नाबालिक उसका जानकार था घटना की जानकारी तब लगी जब देर शाम तक मासूम अपने घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों को चिंता हुई और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और शव जंगल में पड़ा मिला तब पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई और 10 थानों की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 12 घंटे में ही पुलिस ने दरिंदों को पकड़ लिया दुष्कर्म के मामले में पोक्सो कोर्ट ने नंबर दो मैं न्यायधीश बालकृष्ण मिश्र ने अंतिम सुनवाई की और अदालत में इस केस पर आखिरी फैसला सुनाया अदालत में सुनवाई के दौरान 22 गवाह और 79 दस्तावेज पेश किए गए इनमें डीएनए रिपोर्ट स्पेशल रिपोर्ट पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के साथ डाक्टरों की अंतिम राय भी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com