25 January 2022 03:09 PM
जोग संजोग टाइम्स,
देश के मध्य प्रदेश से एक शर्मनाक हादसा सामने आया है, जहां पर प्यार में पागल पत्नी ने अपने पति को अपने प्रेमी से मरवा डाला, बेशर्मी की हद तब पार हो गई जब पति की लाश के पास ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रात बिताई, और जिसके बाद सवेरे घर वालों को बता दिया कि कि किसी ने लूट के बहाने उसके पति की हत्या कर दी है, और मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने छानबीन शुरू की जिसके बाद पुलिस ने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल लिया। और सच सामने आया तो पुलिस भी जानकर हैरान रह गई।
रिश्तो को शर्मसार करने वाली यह घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ सुठालिया थाना क्षेत्र के बेरिया खेड़ी गांव से है जहां पर 25 साल की ज्योति की शादी 30 साल के रामदीन दिनेश मीणा के साथ हुई और ज्योति के गांव में ही है किराने की दुकान है वहां पर अक्सर 35 साल का चैन सिंह आता था और धीरे-धीरे चैन सिंह से ज्योति को प्यार हो गया और और चैन सिंह ने मोबाइल ला कर दिया ज्योति को जिसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे तो 1 दिन पति को सारी जानकारी हो गई जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ तो मोबाइल टूट गया और ज्योति ने सारी घटना चैन सिंह को बताई तो चैन सिंह ने दूसरा मोबाइल ला कर दे दिया लेकिन ज्योति का पति दोनों के प्यार के बीच में दीवार बन गया तो दोनों ने उसे मारने की साजिश रची। और 21 जनवरी को खाना खाने के बाद में 6 प्लान के अनुसार ज्योति ने रामदीन को खाना खिला कर सुला दिया और फोन करके चैन सिंह को बुला लिया जिसके बाद चैन सिंह ने डंडे से वार करके राम दिन की हत्या कर दी और पूरी रात ज्योति के साथ रहा सवेरे ज्योति ने दूसरे घर में रह रही सास और सारे परिवार को घटना की लूट की झूठी कहानी बताई लेकिन पुलिस को शक होने पर पुलिस ने जांच की और टूटे हुए मोबाइल की वजह से पुलिस को ज्योति पर शक हुआ और पूछताछ के दौरान ज्योति ने सच कबूल लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
जोग संजोग टाइम्स,
देश के मध्य प्रदेश से एक शर्मनाक हादसा सामने आया है, जहां पर प्यार में पागल पत्नी ने अपने पति को अपने प्रेमी से मरवा डाला, बेशर्मी की हद तब पार हो गई जब पति की लाश के पास ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रात बिताई, और जिसके बाद सवेरे घर वालों को बता दिया कि कि किसी ने लूट के बहाने उसके पति की हत्या कर दी है, और मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने छानबीन शुरू की जिसके बाद पुलिस ने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल लिया। और सच सामने आया तो पुलिस भी जानकर हैरान रह गई।
रिश्तो को शर्मसार करने वाली यह घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ सुठालिया थाना क्षेत्र के बेरिया खेड़ी गांव से है जहां पर 25 साल की ज्योति की शादी 30 साल के रामदीन दिनेश मीणा के साथ हुई और ज्योति के गांव में ही है किराने की दुकान है वहां पर अक्सर 35 साल का चैन सिंह आता था और धीरे-धीरे चैन सिंह से ज्योति को प्यार हो गया और और चैन सिंह ने मोबाइल ला कर दिया ज्योति को जिसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगे तो 1 दिन पति को सारी जानकारी हो गई जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ तो मोबाइल टूट गया और ज्योति ने सारी घटना चैन सिंह को बताई तो चैन सिंह ने दूसरा मोबाइल ला कर दे दिया लेकिन ज्योति का पति दोनों के प्यार के बीच में दीवार बन गया तो दोनों ने उसे मारने की साजिश रची। और 21 जनवरी को खाना खाने के बाद में 6 प्लान के अनुसार ज्योति ने रामदीन को खाना खिला कर सुला दिया और फोन करके चैन सिंह को बुला लिया जिसके बाद चैन सिंह ने डंडे से वार करके राम दिन की हत्या कर दी और पूरी रात ज्योति के साथ रहा सवेरे ज्योति ने दूसरे घर में रह रही सास और सारे परिवार को घटना की लूट की झूठी कहानी बताई लेकिन पुलिस को शक होने पर पुलिस ने जांच की और टूटे हुए मोबाइल की वजह से पुलिस को ज्योति पर शक हुआ और पूछताछ के दौरान ज्योति ने सच कबूल लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com