10 June 2022 07:30 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
. श्री करणी गौशाला देशनोक में आज दिनांक 9 जून 2022 को एक नंदी के पेट का *ऑपरेशन* गौशाला में नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर में किया गया l हम प्लास्टिक की थैलियों में खाद्य सामग्री डालकर गली ,सड़क पर फेंक देते हैं ,जिन्हें जानवर खा लेते हैं यह पॉलिथीन बैग्स मूक जानवरों की मौत का कारण बन रहा है। डॉ सुरेश पलसानिया बीकानेर एवं उनकी टीम तथा गौशाला के सेवा साथियों के सहयोग से नंदी का ऑपरेशन किया गया । इसके पेट में लगभग 40 किलो प्लास्टिक थैलियां, चमड़े के टुकड़े, प्लास्टिक डोरी आदि न गलने वाली चीजें निकाली गई । इस ऑपरेशन में लगभग 4 घंटे का समय लगा । नंदी एकदम स्वस्थ है ।ऑपरेशन के समय देशनोक अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर व गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।गौ माता के शुभचिंतकों से निवेदन है कि प्लास्टिक का उपयोग न करने की प्रतिज्ञा करें । कभी भी प्लास्टिक बाहर खुले में नही फेंके आस्तिक का उपयोग कम से कम करें यह मानव व अन्य प्राणी के लिए घातक भी हो सकता है। पॉलिथीन ना सड़ता हैं ना गलता हैं, इससे गंदगी और प्रदूषण बढ़ता हैं… ...जय गौ माता
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
. श्री करणी गौशाला देशनोक में आज दिनांक 9 जून 2022 को एक नंदी के पेट का
ऑपरेशन
गौशाला में नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर में किया गया l हम प्लास्टिक की थैलियों में खाद्य सामग्री डालकर गली ,सड़क पर फेंक देते हैं ,जिन्हें जानवर खा लेते हैं यह पॉलिथीन बैग्स मूक जानवरों की मौत का कारण बन रहा है। डॉ सुरेश पलसानिया बीकानेर एवं उनकी टीम तथा गौशाला के सेवा साथियों के सहयोग से नंदी का ऑपरेशन किया गया । इसके पेट में लगभग 40 किलो प्लास्टिक थैलियां, चमड़े के टुकड़े, प्लास्टिक डोरी आदि न गलने वाली चीजें निकाली गई । इस ऑपरेशन में लगभग 4 घंटे का समय लगा । नंदी एकदम स्वस्थ है ।ऑपरेशन के समय देशनोक अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर व गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।गौ माता के शुभचिंतकों से निवेदन है कि प्लास्टिक का उपयोग न करने की प्रतिज्ञा करें । कभी भी प्लास्टिक बाहर खुले में नही फेंके आस्तिक का उपयोग कम से कम करें यह मानव व अन्य प्राणी के लिए घातक भी हो सकता है। पॉलिथीन ना सड़ता हैं ना गलता हैं, इससे गंदगी और प्रदूषण बढ़ता हैं… ...जय गौ माता
RELATED ARTICLES
15 February 2022 11:26 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com