14 April 2022 12:27 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकरी के अनुसार शिक्षा विभाग, बीकानेर के नए निदेशक गौरव अग्रवाल बने है। गौरव अग्रवाल का जीवन काफी उपलब्धियों से भरा हुआ है। 37 वर्षीय गौरव अग्रवाल यूपीएससी के टॉपर रहे है। अग्रवाल मूलतः भरतपुर के है। 2014 में गौरव अग्रवाल ने IAS परीक्षा में फर्स्ट रैक हासिल की थी। आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद भी खुश नही थे,इसलिए फिर यूपीएससी की परीक्षा देकर टॉप किया। आईआईटी कानपुर और आईआईएम अहमदाबाद जैसे उच्च संस्थानों से पढ़ाई कर चुके है। कॉरपोरेट जगत में भी काम कर चुके है। सिंगापुर में सिटी बैंक में उच्च पद पर काबिज थे,लेकिन अंतस से गौरव अग्रवाल खुश नही थे।
साल 2011 में भारत आकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी,पहले आईपीएस में सलेक्ट हुए और फिर आईएएस परीक्षा को टॉप किया। अग्रवाल बीकानेर शिक्षा विभाग के निदेशक का कार्यभार निदेशक कानाराम की जगह सम्भालेंगे। गौरव अग्रवाल आईआईटी करते वक्त फेल हो गए थे,कई पेपर्स में बैक लग गए थे,उनके सैमेस्टर आगे बढ़ाए गए थे। इंजीनियरिंग के दौरान मिली क्षणिक असफलता से गौरव को और भी मजबूत बना दिया और फिर कैट(MBA) और IAS में टॉप किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकरी के अनुसार शिक्षा विभाग, बीकानेर के नए निदेशक गौरव अग्रवाल बने है। गौरव अग्रवाल का जीवन काफी उपलब्धियों से भरा हुआ है। 37 वर्षीय गौरव अग्रवाल यूपीएससी के टॉपर रहे है। अग्रवाल मूलतः भरतपुर के है। 2014 में गौरव अग्रवाल ने IAS परीक्षा में फर्स्ट रैक हासिल की थी। आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद भी खुश नही थे,इसलिए फिर यूपीएससी की परीक्षा देकर टॉप किया। आईआईटी कानपुर और आईआईएम अहमदाबाद जैसे उच्च संस्थानों से पढ़ाई कर चुके है। कॉरपोरेट जगत में भी काम कर चुके है। सिंगापुर में सिटी बैंक में उच्च पद पर काबिज थे,लेकिन अंतस से गौरव अग्रवाल खुश नही थे।
साल 2011 में भारत आकर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी,पहले आईपीएस में सलेक्ट हुए और फिर आईएएस परीक्षा को टॉप किया। अग्रवाल बीकानेर शिक्षा विभाग के निदेशक का कार्यभार निदेशक कानाराम की जगह सम्भालेंगे। गौरव अग्रवाल आईआईटी करते वक्त फेल हो गए थे,कई पेपर्स में बैक लग गए थे,उनके सैमेस्टर आगे बढ़ाए गए थे। इंजीनियरिंग के दौरान मिली क्षणिक असफलता से गौरव को और भी मजबूत बना दिया और फिर कैट(MBA) और IAS में टॉप किया।
RELATED ARTICLES
02 August 2022 11:15 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com