14 July 2022 04:41 PM
जोग संजोग टाइम्स,
पिता से परेशान एक बेटी ने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर अपने ही पिता (सरकारी टीचर ) की हत्या करवा दी। रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि पिता की हत्या की सुपारी देने के लिए बेटी ने अपने ही घर में चोरी की। बेटी शिवानी ने अपनी मां सुगना के शादी में आया सोने का हार (40.120 ग्राम) चुराया। फिर वो हार अपने प्रेमी अतुल उर्फ सेंटी को दिया।
प्रेमी ने अपनी बहिन के गिरवी रखा
प्रेमी अतुल ने शिवानी की मां का हार बूंदी जिले के बिनायका निवासी अपनी के पास 50 हजार में गिरवी रखा। उस पैसों मेंसे 14 हजार 500 रुपए में चोरी की बाइक खरीदी। SHO बुढादित रामेश्वर ने बताया कि चोरी के गिरवी रखे हार को बरामद किया है। पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को 27 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।
कड़े से सिर पर मारकर हत्या की
रिमांड के दौरान आरोपियों ने टीचर राजेंद्र मीणा पर हाथ के कड़े से वार करना कबूला है। वारदात को अंजाम देने के आरोपियों ने नुकीले कड़े खरीदे थे। दो तीन आरोपियों ने हाथ के कड़े से राजेंद्र के सिर पर वार किए थे। राजेंद्र के सिर पर 8 गहरी चोट के निशान मिले। पुलिस ने हाथ के कड़े भी बरामद किए है।
ये था मामला
25 जून को तड़के राजेन्द्र मीणा अपनी बाइक से बिसलाई से सुल्तानपुर आ रहा था। रास्ते में बदमाशों ने हथियारों से उसपर पर वार कर दिया। और मौके से फरार हो गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक राजेंद्र मीणा पेशे से सरकारी टीचर था। उसने 2009 में सरकारी टीचर से लव मैरिज कर दूसरी शादी की थी।पहली पत्नी से शिवानी बेटी है। दोनों पत्नियां अलग-अलग रहती है।
राजेंद्र के माता पिता बिसलाई गांव में रहते है। राजेंद्र का एक मकान सुल्तानपुर में है। सुल्तानपुर वाले मकान में शिवानी अपनी मां सुगना व भाई के साथ रहती है। नशे की लत के कारण कर्ज में डूबा राजेंद्र सुल्तानपुर वाला मकान बेचना चाह रहा था। यह घर पहली पत्नी के नाम से है।सुल्तानपुर वाला मकान बेचने की जानकारी शिवानी को हुई तो वह नाराज हो गई। उसने अपने पिता राजेंद्र मीणा को मौत के घाट उतारने की साजिश रचीं। इसके लिए अपने प्रेमी अतुल मीणा को साथ मिलाया। वारदात को अंजाम देने लिए घर से मां का हार चोरी किया।
अतुल ने वारदात को अंजाम देने के ललित मीणा,देवेंद्र,पवन भील सहित अन्य बदमाशों को साथ लिया। हत्या के मामले में पुलिस अबतक मृतक की बेटी शिवानी (19), प्रेमी अतुल उर्फ सेंटी (20) निवासी नापाहेड़ा, ललित मीणा (21) निवासी सुन्दलक जिला बारां, विष्णु भील (21) व विजय सैनी (20) निवासी नांता कोटा को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि देवेंद्र मीणा व पवन भील अभी फरार है।
जोग संजोग टाइम्स,
पिता से परेशान एक बेटी ने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर अपने ही पिता (सरकारी टीचर ) की हत्या करवा दी। रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि पिता की हत्या की सुपारी देने के लिए बेटी ने अपने ही घर में चोरी की। बेटी शिवानी ने अपनी मां सुगना के शादी में आया सोने का हार (40.120 ग्राम) चुराया। फिर वो हार अपने प्रेमी अतुल उर्फ सेंटी को दिया।
प्रेमी ने अपनी बहिन के गिरवी रखा
प्रेमी अतुल ने शिवानी की मां का हार बूंदी जिले के बिनायका निवासी अपनी के पास 50 हजार में गिरवी रखा। उस पैसों मेंसे 14 हजार 500 रुपए में चोरी की बाइक खरीदी। SHO बुढादित रामेश्वर ने बताया कि चोरी के गिरवी रखे हार को बरामद किया है। पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को 27 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।
कड़े से सिर पर मारकर हत्या की
रिमांड के दौरान आरोपियों ने टीचर राजेंद्र मीणा पर हाथ के कड़े से वार करना कबूला है। वारदात को अंजाम देने के आरोपियों ने नुकीले कड़े खरीदे थे। दो तीन आरोपियों ने हाथ के कड़े से राजेंद्र के सिर पर वार किए थे। राजेंद्र के सिर पर 8 गहरी चोट के निशान मिले। पुलिस ने हाथ के कड़े भी बरामद किए है।
ये था मामला
25 जून को तड़के राजेन्द्र मीणा अपनी बाइक से बिसलाई से सुल्तानपुर आ रहा था। रास्ते में बदमाशों ने हथियारों से उसपर पर वार कर दिया। और मौके से फरार हो गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक राजेंद्र मीणा पेशे से सरकारी टीचर था। उसने 2009 में सरकारी टीचर से लव मैरिज कर दूसरी शादी की थी।पहली पत्नी से शिवानी बेटी है। दोनों पत्नियां अलग-अलग रहती है।
राजेंद्र के माता पिता बिसलाई गांव में रहते है। राजेंद्र का एक मकान सुल्तानपुर में है। सुल्तानपुर वाले मकान में शिवानी अपनी मां सुगना व भाई के साथ रहती है। नशे की लत के कारण कर्ज में डूबा राजेंद्र सुल्तानपुर वाला मकान बेचना चाह रहा था। यह घर पहली पत्नी के नाम से है।सुल्तानपुर वाला मकान बेचने की जानकारी शिवानी को हुई तो वह नाराज हो गई। उसने अपने पिता राजेंद्र मीणा को मौत के घाट उतारने की साजिश रचीं। इसके लिए अपने प्रेमी अतुल मीणा को साथ मिलाया। वारदात को अंजाम देने लिए घर से मां का हार चोरी किया।
अतुल ने वारदात को अंजाम देने के ललित मीणा,देवेंद्र,पवन भील सहित अन्य बदमाशों को साथ लिया। हत्या के मामले में पुलिस अबतक मृतक की बेटी शिवानी (19), प्रेमी अतुल उर्फ सेंटी (20) निवासी नापाहेड़ा, ललित मीणा (21) निवासी सुन्दलक जिला बारां, विष्णु भील (21) व विजय सैनी (20) निवासी नांता कोटा को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि देवेंद्र मीणा व पवन भील अभी फरार है।
~
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com