21 December 2022 02:28 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बीकानेर की महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी की टीम का चयन हो गया है। टीम में बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
टीम में लूणकरणसर के गांव खोखराणा के पवन गोदारा का चयन हुआ है। हनुमानगढ़ के राजकीय नेहरू महाविद्यालय के छात्र पवन गोदारा ने युनिवर्सिटी टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा बीकानेर से कुछ और खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। पवन का चयन हनुमानगढ़ जिले से हुआ। पवन ने इससें पूर्व में स्कूली राजस्थान फुटबॉल टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है।
युनिवर्सिटी के लिए बनी ये टीम मध्यप्रदेश के जबलपुर में होने वाली वेस्ट जोन इंटर विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम में अमनदीप, प्रेम कुमार, अनन्त कुमार सोलंकी, अभिषेक नैण, करण भारद्वाज, अजय गोदारा का चयन श्रीगंगानगर से हुआ है। वहीं सुमित तावणियां, ऋषिराज जागा का बीकानेर से चयन हुआ। पवन गोदारा हनुमानगढ़ से, कुलदीप, साजिद खान नोहर से, अश्वनी पांडे, विश्वेंद्र सिंह, भुवनेश बिस्सा, रेखराज का बीकानेर व शरद शर्मा को हनुमानगढ़ से चयन हुआ है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बीकानेर की महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी की टीम का चयन हो गया है। टीम में बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
टीम में लूणकरणसर के गांव खोखराणा के पवन गोदारा का चयन हुआ है। हनुमानगढ़ के राजकीय नेहरू महाविद्यालय के छात्र पवन गोदारा ने युनिवर्सिटी टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा बीकानेर से कुछ और खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। पवन का चयन हनुमानगढ़ जिले से हुआ। पवन ने इससें पूर्व में स्कूली राजस्थान फुटबॉल टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है।
युनिवर्सिटी के लिए बनी ये टीम मध्यप्रदेश के जबलपुर में होने वाली वेस्ट जोन इंटर विश्वविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम में अमनदीप, प्रेम कुमार, अनन्त कुमार सोलंकी, अभिषेक नैण, करण भारद्वाज, अजय गोदारा का चयन श्रीगंगानगर से हुआ है। वहीं सुमित तावणियां, ऋषिराज जागा का बीकानेर से चयन हुआ। पवन गोदारा हनुमानगढ़ से, कुलदीप, साजिद खान नोहर से, अश्वनी पांडे, विश्वेंद्र सिंह, भुवनेश बिस्सा, रेखराज का बीकानेर व शरद शर्मा को हनुमानगढ़ से चयन हुआ है।
RELATED ARTICLES
13 June 2023 01:22 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com