06 October 2022 12:19 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
चोंरो का आतंक, पुलिस चोर पकड़ने का तो दावा करती है, लेकिन घरों में चोटी करने वालों को नहीं पकड़ पाती। चोटों को जैसे ही मोका मिलता है वे चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बाद में पुलिस केस दर्ज करती रह जाती है। वहीं पीड़ित परिवार चोटी हुए सामान को दिलाने की गुहार लगाते रहते है। इसी कड़ी में चीतीरात को चोटों ने मुरलीघट कॉलोनी में स्थित एमजीएसयू के प्रोफेसर के घर के ताले तोड़ सेंधमारी की है। घटना का तब पता चला जब सुबह साफ-सफाई करने के लिए कामवाली महिला पहुंची। महिला घर के टूटे ताले देख प्रोफेसर को चोटी होने की सूचना दी। दरअसल, प्रोफेसर सपरिवार अजमेर गए हुए थे। चोटी होने की सूचना पर वे बीकानेट पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने प्रोफेसर के घर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि, जिस घर में चोटी की वारदात हुई है वह एमजीएसयू में प्रोफेसर पद कार्यरत है। उनकी पत्नी भी एमजीएसयू में प्रोफेसर है। ये लोग मकान बंद कर अजमेर गए हुए थे। बीती रात को दीवार कूदकर चोरों ने मकान के ताले तोड़े और चोटी की वारदात को अंजाम दिया। सुरेश कुमार ने बताया कि मौका-मुआयना में यह सामने आया कि चोर यहां से एक आई फोन सहित दो-तीन अन्य फोन व कुछ चांदी का सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोटों ने पूरे घर का सामान बिखेर दिया। सुरेश कुमार ने बताया की घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
चोंरो का आतंक, पुलिस चोर पकड़ने का तो दावा करती है, लेकिन घरों में चोटी करने वालों को नहीं पकड़ पाती। चोटों को जैसे ही मोका मिलता है वे चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बाद में पुलिस केस दर्ज करती रह जाती है। वहीं पीड़ित परिवार चोटी हुए सामान को दिलाने की गुहार लगाते रहते है। इसी कड़ी में चीतीरात को चोटों ने मुरलीघट कॉलोनी में स्थित एमजीएसयू के प्रोफेसर के घर के ताले तोड़ सेंधमारी की है। घटना का तब पता चला जब सुबह साफ-सफाई करने के लिए कामवाली महिला पहुंची। महिला घर के टूटे ताले देख प्रोफेसर को चोटी होने की सूचना दी। दरअसल, प्रोफेसर सपरिवार अजमेर गए हुए थे। चोटी होने की सूचना पर वे बीकानेट पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने प्रोफेसर के घर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि, जिस घर में चोटी की वारदात हुई है वह एमजीएसयू में प्रोफेसर पद कार्यरत है। उनकी पत्नी भी एमजीएसयू में प्रोफेसर है। ये लोग मकान बंद कर अजमेर गए हुए थे। बीती रात को दीवार कूदकर चोरों ने मकान के ताले तोड़े और चोटी की वारदात को अंजाम दिया। सुरेश कुमार ने बताया कि मौका-मुआयना में यह सामने आया कि चोर यहां से एक आई फोन सहित दो-तीन अन्य फोन व कुछ चांदी का सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोटों ने पूरे घर का सामान बिखेर दिया। सुरेश कुमार ने बताया की घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com