04 July 2021 07:13 PM
बीकानेर - भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर श्रीराम मंदिर , जवाहर पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया सभी युवाओं ने मिलकर पार्क में श्रम सेवा करके प्लास्टिक का कचरा एकत्र करके निस्तारण किया ।
भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने युवाओं को अधिकाधिक वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक बहिष्कार का संकल्प कराया ।
भाजपा शहर जिलामंत्री कौशल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र के बारे में बताया और कहा कि उनके ध्येय वाक्य "उठो जागो और लक्ष्य को प्राप्त करने तक मत रुको " से प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्र सेवा के कार्य मे जुट जावें ।
कार्यक्रम में पूनम पूनिया , बजरंग बिश्नोई , ललित झंवर , मनोज लिम्बा , किशन व्यास , भवानी शंकर , अशोक कड़वा , बजरंग डेलू , कुलदीप उपाध्याय , कन्हैया लाल सुथार , एडवोकेट प्रभु सिंह, मनोज पुरी , हरिओम जोशी आदि युवाओं ने भाग लिया ।
बीकानेर - भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर श्रीराम मंदिर , जवाहर पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया सभी युवाओं ने मिलकर पार्क में श्रम सेवा करके प्लास्टिक का कचरा एकत्र करके निस्तारण किया ।
भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने युवाओं को अधिकाधिक वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक बहिष्कार का संकल्प कराया ।
भाजपा शहर जिलामंत्री कौशल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र के बारे में बताया और कहा कि उनके ध्येय वाक्य "उठो जागो और लक्ष्य को प्राप्त करने तक मत रुको " से प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्र सेवा के कार्य मे जुट जावें ।
कार्यक्रम में पूनम पूनिया , बजरंग बिश्नोई , ललित झंवर , मनोज लिम्बा , किशन व्यास , भवानी शंकर , अशोक कड़वा , बजरंग डेलू , कुलदीप उपाध्याय , कन्हैया लाल सुथार , एडवोकेट प्रभु सिंह, मनोज पुरी , हरिओम जोशी आदि युवाओं ने भाग लिया ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com