31 October 2021 08:30 AM
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने ज्वाइनिंग के बाद ली गई पहली अपराध संगोष्ठी में एसपी योगेश यादव ने सर्किल ऑफिसर्स व थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार चोर, नकबजनी, चैन स्नैचर, अवैध हथियार रखने वालों सहित बदमाश प्रवृत्ति के ऐसे एक हजार अपराधियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खिलाफ 8-10 मुकदमें दर्ज हैं। यादव ने इनमें से हिस्ट्रीशीट खोलने के लायक अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलने के आदेश दिए हैं। वहीं अन्य सभी के डोजियर खोलने के आदेश दिए हैं। एसपी के इस आदेश के बाद अपराध जगत सदमे में है । सूत्रों की माने तो, जैसे ही एसपी के आदेशों की भनक अपराधियों को लगी, दर्जनों अपराधी भूमिगत हो गए है ।
क्या होती है डोजियर
डोजियर किसी व्यक्ति के आपराधिक रिकॉर्ड की फाइल होती है। इसके तहत अपराधियों की पूर्ण जानकारी रखी जाती है। कोई अपराधी क्या काम कर रहा है, नया अपराध तो नहीं कर रहा, कहां रह रहा है, इन सबकी जानकारी फाइल करते हुए उन पर निगरानी रखी जाती है। हालांकि हाइकोर्ट के निर्देशानुसार इन्हें पाबंद नहीं किया जा सकता।
झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी यादव ने जमानत पर चल रहे पुराने आदतन अपराधियों पर नजर रखने को कहा है। अगर जमानत पर चल रहे अपराधी किसी तरह के अपराध में अब भी लिप्त हैं तो उनकी जमानत खारिज करवाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में जुआ सट्टा, अवैध शराब, अवैध हथियार आदि के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करने हेतु कहा है। इसके अतिरिक्त झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के खिलाफ 182/211 की कार्रवाई अमल में लाने का महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किया गया है।
यादव ने वांछितों व ईनामी बदमाशों की धरपकड़, कच्ची व अवैध शराब निर्माताओं पर शिकंजा कसने सहित कच्ची बस्तियों, होटल व ढ़ाबों के नियमित निरीक्षण के निर्देश भी जारी किए हैं।
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने ज्वाइनिंग के बाद ली गई पहली अपराध संगोष्ठी में एसपी योगेश यादव ने सर्किल ऑफिसर्स व थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार चोर, नकबजनी, चैन स्नैचर, अवैध हथियार रखने वालों सहित बदमाश प्रवृत्ति के ऐसे एक हजार अपराधियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खिलाफ 8-10 मुकदमें दर्ज हैं। यादव ने इनमें से हिस्ट्रीशीट खोलने के लायक अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलने के आदेश दिए हैं। वहीं अन्य सभी के डोजियर खोलने के आदेश दिए हैं। एसपी के इस आदेश के बाद अपराध जगत सदमे में है । सूत्रों की माने तो, जैसे ही एसपी के आदेशों की भनक अपराधियों को लगी, दर्जनों अपराधी भूमिगत हो गए है ।
क्या होती है डोजियर
डोजियर किसी व्यक्ति के आपराधिक रिकॉर्ड की फाइल होती है। इसके तहत अपराधियों की पूर्ण जानकारी रखी जाती है। कोई अपराधी क्या काम कर रहा है, नया अपराध तो नहीं कर रहा, कहां रह रहा है, इन सबकी जानकारी फाइल करते हुए उन पर निगरानी रखी जाती है। हालांकि हाइकोर्ट के निर्देशानुसार इन्हें पाबंद नहीं किया जा सकता।
झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी यादव ने जमानत पर चल रहे पुराने आदतन अपराधियों पर नजर रखने को कहा है। अगर जमानत पर चल रहे अपराधी किसी तरह के अपराध में अब भी लिप्त हैं तो उनकी जमानत खारिज करवाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में जुआ सट्टा, अवैध शराब, अवैध हथियार आदि के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करने हेतु कहा है। इसके अतिरिक्त झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के खिलाफ 182/211 की कार्रवाई अमल में लाने का महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किया गया है।
यादव ने वांछितों व ईनामी बदमाशों की धरपकड़, कच्ची व अवैध शराब निर्माताओं पर शिकंजा कसने सहित कच्ची बस्तियों, होटल व ढ़ाबों के नियमित निरीक्षण के निर्देश भी जारी किए हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com