14 February 2024 07:10 PM

*दुलचासर गांव में पशुचिकित्सा शिविर आयोजित*
बीकानेर,14 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत बुधवार को डूंगरगढ़ के दुलचासर ग्राम पंचायत में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
निदेशक क्लिनिक डॉ. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि पशुचिकित्सा शिविर के माध्यम से पशुओं में फैलने वाली विभिन्न संक्रामक बीमारियों, गायनिक एवं सर्जिकल समस्याओं का निवारण किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 262 पशुओं का ईलाज किया गया, जिसमें से 190 पशुओं को कुपोषण एवं अन्तः परजीवियों से बचाव के लिए मिनरल मिक्सचर एवं कृमिनाशक दवा दी गई।
शिविर के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.पी. जोशी उपस्थित रहे।
शिविर में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य के डॉ. जे.पी. कच्छावा, पशु शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, पशु प्रसुति एवं मादा रोग विभाग के डॉ. अशोक कुमार, वेटरनरी पेरासाईटोलॉजी विभाग के डॉ. पी.के. पिलानियां, पशुपालन विभाग के डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुभाष घारू, डॉ. सुनील परिहार, डॉ. उत्तम सिह व पी.जी. एवं इर्टस विद्यार्थियों ने सेवाएं प्रदान की।
दुलचासर गांव में पशुचिकित्सा शिविर आयोजित
बीकानेर,14 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत बुधवार को डूंगरगढ़ के दुलचासर ग्राम पंचायत में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
निदेशक क्लिनिक डॉ. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि पशुचिकित्सा शिविर के माध्यम से पशुओं में फैलने वाली विभिन्न संक्रामक बीमारियों, गायनिक एवं सर्जिकल समस्याओं का निवारण किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 262 पशुओं का ईलाज किया गया, जिसमें से 190 पशुओं को कुपोषण एवं अन्तः परजीवियों से बचाव के लिए मिनरल मिक्सचर एवं कृमिनाशक दवा दी गई।
शिविर के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.पी. जोशी उपस्थित रहे।
शिविर में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य के डॉ. जे.पी. कच्छावा, पशु शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, पशु प्रसुति एवं मादा रोग विभाग के डॉ. अशोक कुमार, वेटरनरी पेरासाईटोलॉजी विभाग के डॉ. पी.के. पिलानियां, पशुपालन विभाग के डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुभाष घारू, डॉ. सुनील परिहार, डॉ. उत्तम सिह व पी.जी. एवं इर्टस विद्यार्थियों ने सेवाएं प्रदान की।
RELATED ARTICLES
19 November 2022 04:32 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com