06 January 2023 01:24 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
राजस्थान के सिरोही जिले से एक दिलचस्प खबर सामने आई है या यूं कहें कि एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. बता दें कि यह लव स्टोरी अनोखी इसलिए है क्योंकि यहां 40 साल की सास को अपने 27 साल के दामाद से प्यार हो गया और जब ये प्यार परवान चढ़ा तो सास और दामाद दोनों घर से फरार हो गए.
साथ ही अपनी प्रेमिका सास को लेकर प्रेमी दामाद ने पहले अपने ससुर के साथ शराब पार्टी कि फिर अपने ससुर को खूब पिलाया और जब ससुर नशे में घुत्त हो गया तब जमाई राजा ने अपनी सास प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. ये सभी कांड के बाद जब सुसर को होश आया तो पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया. अब ससुर ने पुलिस में जाकर कम्प्लेन दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है. आपको बता दें कि ये मामला सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके का है.
इस लव स्टोरी ये कहना गलत नहीं होगा कि प्यार सच में अंधा होता है. जब किसी से प्यार हो जाए तो वो न उम्र देखता है और न ही कोई रिश्ते देखता है और ऐसा ही कुछ इस लव स्टोरी को देख कर लग रहा है. सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के अनादरा थाना इलाके में एक सास को अपने दामाद से ही प्यार हो गया. फिर सास ने भी सारे रिश्ते का मान मर्यादा भूल, रविवार को यह अनोखा प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गए. ससुर को जब इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह सीधा पुलिस के सरन में पहुंच गया. बता दें कि पीड़ित ससुर रमेश ने रविवार को अपने दामाद नारायण जोगी के खिलाफ अनादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
आपको बता दें कि अपनी इस इस रिपोर्ट में ससुर ने बताया कि उनकी बेटी किसना की शादी मामावाली निवासी नारायण जोगी के साथ हुई थी. शादी के बाद उनकी बेटी और दामाद हमेशा घर आते-जाते रहते थे. वैसे ही 30 दिसंबर को भी उनका दामाद अपने ससुराल आया था. उस दौरान उसने दामाद नारायण के साथ शराब पार्टी की थी और फिर उसी शराब पार्टी का फायदा उठाकर दामाद अपनी सास यानी मेरी पत्नी को ही लेकर फरार हो गया.
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
राजस्थान के सिरोही जिले से एक दिलचस्प खबर सामने आई है या यूं कहें कि एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. बता दें कि यह लव स्टोरी अनोखी इसलिए है क्योंकि यहां 40 साल की सास को अपने 27 साल के दामाद से प्यार हो गया और जब ये प्यार परवान चढ़ा तो सास और दामाद दोनों घर से फरार हो गए.
साथ ही अपनी प्रेमिका सास को लेकर प्रेमी दामाद ने पहले अपने ससुर के साथ शराब पार्टी कि फिर अपने ससुर को खूब पिलाया और जब ससुर नशे में घुत्त हो गया तब जमाई राजा ने अपनी सास प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. ये सभी कांड के बाद जब सुसर को होश आया तो पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया. अब ससुर ने पुलिस में जाकर कम्प्लेन दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है. आपको बता दें कि ये मामला सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके का है.
इस लव स्टोरी ये कहना गलत नहीं होगा कि प्यार सच में अंधा होता है. जब किसी से प्यार हो जाए तो वो न उम्र देखता है और न ही कोई रिश्ते देखता है और ऐसा ही कुछ इस लव स्टोरी को देख कर लग रहा है. सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के अनादरा थाना इलाके में एक सास को अपने दामाद से ही प्यार हो गया. फिर सास ने भी सारे रिश्ते का मान मर्यादा भूल, रविवार को यह अनोखा प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गए. ससुर को जब इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह सीधा पुलिस के सरन में पहुंच गया. बता दें कि पीड़ित ससुर रमेश ने रविवार को अपने दामाद नारायण जोगी के खिलाफ अनादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
आपको बता दें कि अपनी इस इस रिपोर्ट में ससुर ने बताया कि उनकी बेटी किसना की शादी मामावाली निवासी नारायण जोगी के साथ हुई थी. शादी के बाद उनकी बेटी और दामाद हमेशा घर आते-जाते रहते थे. वैसे ही 30 दिसंबर को भी उनका दामाद अपने ससुराल आया था. उस दौरान उसने दामाद नारायण के साथ शराब पार्टी की थी और फिर उसी शराब पार्टी का फायदा उठाकर दामाद अपनी सास यानी मेरी पत्नी को ही लेकर फरार हो गया.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com