16 August 2022 06:21 PM
जोग संजोग टाइम्स,
श्रीगंगानगर के सादुलशहर इलाके के गांव दलियांवाली में कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को बीच रास्ते रोककर उससे मारपीट की। मारपीट का शिकार हुए आदमी के भाई का आरोपियों से विवाद बताया जा रहा है। मारपीट से पीड़ित के पैर और कई अन्य जगह चोट के निशान बन गए। इस पर उसे सादुलशहर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे अन्यत्र रैफर कर दिया गया। पुलिस ने सादुलशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए हैं। इस संबंध में दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
दलियांवाली के सतनाम पुत्र सरदूलसिंह ने बताया कि वह सोमवार को रिश्तेदारी में मिलने के लिए गांव के पास ही स्थित एक ढाणी में जा रहा था। दलियांवाली से गद्दरखेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ युवक कार लेकर खड़े थे। इस दौरान इन लोगों ने उसे रोका और मारपीट की। आरोपियों ने सतनाम पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। इससे उसे पैर और कई अन्य जगह गंभीर चोटें आईं। बयान लेने सादुलशहर अस्पताल पहुंचे हैड कांस्टेबल धर्मवीर ने बताया कि पीड़ित की आरोपियों से ज्यादा पहचान नहीं है लेकिन आरोपी उसके बड़े भाई के परिचित हैं। ऐसे में भाई से विवाद के चलते मारपीट की आशंका है।
जोग संजोग टाइम्स,
श्रीगंगानगर के सादुलशहर इलाके के गांव दलियांवाली में कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को बीच रास्ते रोककर उससे मारपीट की। मारपीट का शिकार हुए आदमी के भाई का आरोपियों से विवाद बताया जा रहा है। मारपीट से पीड़ित के पैर और कई अन्य जगह चोट के निशान बन गए। इस पर उसे सादुलशहर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे अन्यत्र रैफर कर दिया गया। पुलिस ने सादुलशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए हैं। इस संबंध में दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
दलियांवाली के सतनाम पुत्र सरदूलसिंह ने बताया कि वह सोमवार को रिश्तेदारी में मिलने के लिए गांव के पास ही स्थित एक ढाणी में जा रहा था। दलियांवाली से गद्दरखेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ युवक कार लेकर खड़े थे। इस दौरान इन लोगों ने उसे रोका और मारपीट की। आरोपियों ने सतनाम पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। इससे उसे पैर और कई अन्य जगह गंभीर चोटें आईं। बयान लेने सादुलशहर अस्पताल पहुंचे हैड कांस्टेबल धर्मवीर ने बताया कि पीड़ित की आरोपियों से ज्यादा पहचान नहीं है लेकिन आरोपी उसके बड़े भाई के परिचित हैं। ऐसे में भाई से विवाद के चलते मारपीट की आशंका है।
RELATED ARTICLES
03 March 2023 11:29 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com