28 October 2022 01:46 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
हर वर्ष की तरह से इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज नोखा का दीपावली स्नेहमिलन "श्री कृष्ण मन्दिर प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सभी समाज बंधु शामिल हुए। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि इस स्नेह मिलन में सभी समाज बंधुओं ने मिलकर सामूहिक रूप से दीपावली की रामा शामा की व बधाईयां दी।सामूहिक परिचर्चा में समाज उत्थान से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। बीकानेर ज़िला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल व माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम लाहोटी ने 7 नवम्बर से 12 नवम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले जिलास्तरीय नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता माहेश्वरी क्रिकेट लीग-2022 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।माहेश्वरी सभा के मंत्री शिवप्रकाश चांडक ने बताया कि इस सामूहिक परिचर्चा में नोखा नगरपालिका के चेयरमैन नारायण झंवर, रामेश्वर लाल भूतड़ा, किशनगोपाल चितलांगिया, मेघराज लाहोटी, भंवरलाल जाजू, सिंथेसिस निदेशक मनोज बजाज, ललित किशोर झंवर, ताराचंद भूतड़ा, भंवरलाल बाहेती, बाबूलाल लाहोटी, करणीदान राठी, डॉ. बृजमोहन तापड़िया, जगदीश डागा, ललित बिहाणी, बजरंग कोठारी, राधेश्याम लखोटिया, श्रीनिवास बागड़ी, पंकज चांडक, भवानी प्रतानी, महावीर तापड़िया, किशन तापड़िया, किशन करवा, दिनेश राठी, विजय बिहाणी, केशव करवा, उमेश राठी सहित अन्य कई समाज बन्धुओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। सभा अध्यक्ष पुरुषोतम तापड़िया ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
हर वर्ष की तरह से इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज नोखा का दीपावली स्नेहमिलन "श्री कृष्ण मन्दिर प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सभी समाज बंधु शामिल हुए। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि इस स्नेह मिलन में सभी समाज बंधुओं ने मिलकर सामूहिक रूप से दीपावली की रामा शामा की व बधाईयां दी।सामूहिक परिचर्चा में समाज उत्थान से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। बीकानेर ज़िला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल व माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम लाहोटी ने 7 नवम्बर से 12 नवम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले जिलास्तरीय नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता माहेश्वरी क्रिकेट लीग-2022 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।माहेश्वरी सभा के मंत्री शिवप्रकाश चांडक ने बताया कि इस सामूहिक परिचर्चा में नोखा नगरपालिका के चेयरमैन नारायण झंवर, रामेश्वर लाल भूतड़ा, किशनगोपाल चितलांगिया, मेघराज लाहोटी, भंवरलाल जाजू, सिंथेसिस निदेशक मनोज बजाज, ललित किशोर झंवर, ताराचंद भूतड़ा, भंवरलाल बाहेती, बाबूलाल लाहोटी, करणीदान राठी, डॉ. बृजमोहन तापड़िया, जगदीश डागा, ललित बिहाणी, बजरंग कोठारी, राधेश्याम लखोटिया, श्रीनिवास बागड़ी, पंकज चांडक, भवानी प्रतानी, महावीर तापड़िया, किशन तापड़िया, किशन करवा, दिनेश राठी, विजय बिहाणी, केशव करवा, उमेश राठी सहित अन्य कई समाज बन्धुओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। सभा अध्यक्ष पुरुषोतम तापड़िया ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES
08 August 2022 12:53 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com