19 June 2021 04:36 PM
NH-11 बीकानेर में ग्राम नाल के पास बने रेलवे ओवेरब्रिज में खामिया :-
बीकानेर ग्राम नाल में बने ओवेरब्रिज में खामियों को लेकर आखिर जनता का आक्रोश फुट पड़ा जिनमे हमारे जोग संजोग के संवादाता श्रीराम ने नेमीचंद गहलोत एव आस-पास के गांवो से आये लोगो
से बातचीत में निम्न खामिया नजर आई :-
1. पुल से उतरने व चढ़ने में सीढ़िया नही :- नाल के आस-पास के ग्रामीण NH-11 पर से निचे उतरने व ऊपर चढ़ने में पर्याप्त सीढ़िया नहीं लगाई गई है, जिस समय पुल निर्माण चल रहा था उस समय
सीढ़िया लाकर रखी गई थी ताकि ग्रामीण किसी प्रकार का सवाल न करे पुल निर्माण होने के बाद सीढ़िया आधी अधूरी छोड़ दिया गया जो स्थानीय लोगो की उपेक्षा है |
2. पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग नहीं :- पुल के आस-पास व पुल के निचे सर्विस लाइन के आस-पास किसी भी प्रकार की लाइटिंग नही है जिसके कारण अवैध शराब कारोबार, नशापता करने वाले लोग, असामाजिक
तत्वों का जमावड़ा आदि लगा रहता है जिससे आम आदमी और स्थानीय लोगो को जान-माल का खतरा है |
3. NH-11 से भटके रहागीर सर्विस लाइन पर आने पर कोई दिशा निर्देश के बोर्ड नहीं :- अक्सर रहागीर पुल के निचे दिशा भटक जाते है जहां किसी प्रकार का कोई दिशानिर्देश का बोर्ड नही लगा है और अक्सर अँधेरे
में भटक जाते है जो सभी के एक प्रकार का खतरा है|
4. आये दिन दुर्घटना :- पुल बनने के पश्चात रेलवे पटरियों के दोनों तरफ का सम्बन्ध विच्छेद हो गया है जिससे आम आदमी व पशु परेशान है आये दिन दुर्घटना होती रहती है| पशु मरने के पश्चात कई दिनों तक पशु सड गल जाते है
और बदबू से वातावरण दुषित हो जाता है और मृत पशु उठाने वाले हजारो रुपयों की मांग करते है स्थानीय लोग घुटन भरी सांसो को दुरस्त करने के लिए उक्त मुंह माँगा भुगतान मृत पशु उठाने वाले को करते है साथ ही अपना दुधारू
पशु भी खो देते है क्योकि पास गोचर होने के कारण पशुओ का भ्रमण स्थल है |
5. अंडरब्रिज ही एक मात्र रास्ता :- गोचर व स्थानीय ग्रामीणों को जोड़ने व अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने व अपने खेतो आदि जाने के लिए अंडरब्रिज अतिआवश्यक है |
NH-11 बीकानेर में ग्राम नाल के पास बने रेलवे ओवेरब्रिज में खामिया :-
बीकानेर ग्राम नाल में बने ओवेरब्रिज में खामियों को लेकर आखिर जनता का आक्रोश फुट पड़ा जिनमे हमारे जोग संजोग के संवादाता श्रीराम ने नेमीचंद गहलोत एव आस-पास के गांवो से आये लोगो
से बातचीत में निम्न खामिया नजर आई :-
1. पुल से उतरने व चढ़ने में सीढ़िया नही :- नाल के आस-पास के ग्रामीण NH-11 पर से निचे उतरने व ऊपर चढ़ने में पर्याप्त सीढ़िया नहीं लगाई गई है, जिस समय पुल निर्माण चल रहा था उस समय
सीढ़िया लाकर रखी गई थी ताकि ग्रामीण किसी प्रकार का सवाल न करे पुल निर्माण होने के बाद सीढ़िया आधी अधूरी छोड़ दिया गया जो स्थानीय लोगो की उपेक्षा है |
2. पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग नहीं :- पुल के आस-पास व पुल के निचे सर्विस लाइन के आस-पास किसी भी प्रकार की लाइटिंग नही है जिसके कारण अवैध शराब कारोबार, नशापता करने वाले लोग, असामाजिक
तत्वों का जमावड़ा आदि लगा रहता है जिससे आम आदमी और स्थानीय लोगो को जान-माल का खतरा है |
3. NH-11 से भटके रहागीर सर्विस लाइन पर आने पर कोई दिशा निर्देश के बोर्ड नहीं :- अक्सर रहागीर पुल के निचे दिशा भटक जाते है जहां किसी प्रकार का कोई दिशानिर्देश का बोर्ड नही लगा है और अक्सर अँधेरे
में भटक जाते है जो सभी के एक प्रकार का खतरा है|
4. आये दिन दुर्घटना :- पुल बनने के पश्चात रेलवे पटरियों के दोनों तरफ का सम्बन्ध विच्छेद हो गया है जिससे आम आदमी व पशु परेशान है आये दिन दुर्घटना होती रहती है| पशु मरने के पश्चात कई दिनों तक पशु सड गल जाते है
और बदबू से वातावरण दुषित हो जाता है और मृत पशु उठाने वाले हजारो रुपयों की मांग करते है स्थानीय लोग घुटन भरी सांसो को दुरस्त करने के लिए उक्त मुंह माँगा भुगतान मृत पशु उठाने वाले को करते है साथ ही अपना दुधारू
पशु भी खो देते है क्योकि पास गोचर होने के कारण पशुओ का भ्रमण स्थल है |
5. अंडरब्रिज ही एक मात्र रास्ता :- गोचर व स्थानीय ग्रामीणों को जोड़ने व अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने व अपने खेतो आदि जाने के लिए अंडरब्रिज अतिआवश्यक है |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com