14 June 2021 05:24 PM
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर :- पुलिस थाना गंगाशहर क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध शराब का कारोबार स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से फल फूल रहा है उक्त व्यापार शराब की ब्रांच के नाम से चलाया जाता है जिसकी हफ्ता वसूली पुलिस विभाग द्वारा की जाती है और उन्हें स्वीकृति दे दी जाती है जिसके कारण शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं क्योंकि इसका विरोध करने वालों की आवाज दबा दी जाती है और शराब माफिया नकली तथा घटिया किस्म की शराब अधिक मुनाफा लेकर 24 घंटे विक्रय करते हैं जिसके कारण गरीब मजदूरों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है जिसकी आवाज जोग संजोग टाइम्स ने उठाई है जोग संजोग टाइम्स के सवाँदाता ने आबकारी अधिकारी सरिता भार्गव से इन अवैध ब्रांचो के बारे में अवगत कराने पर उन्होंने इसकी जानकारी के बारे में अपने आप को अन्भिग बताया और अति शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
जोग संजोग की आवाज बंद हो शराब माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों का राज।
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर :- पुलिस थाना गंगाशहर क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध शराब का कारोबार स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से फल फूल रहा है उक्त व्यापार शराब की ब्रांच के नाम से चलाया जाता है जिसकी हफ्ता वसूली पुलिस विभाग द्वारा की जाती है और उन्हें स्वीकृति दे दी जाती है जिसके कारण शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं क्योंकि इसका विरोध करने वालों की आवाज दबा दी जाती है और शराब माफिया नकली तथा घटिया किस्म की शराब अधिक मुनाफा लेकर 24 घंटे विक्रय करते हैं जिसके कारण गरीब मजदूरों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है जिसकी आवाज जोग संजोग टाइम्स ने उठाई है जोग संजोग टाइम्स के सवाँदाता ने आबकारी अधिकारी सरिता भार्गव से इन अवैध ब्रांचो के बारे में अवगत कराने पर उन्होंने इसकी जानकारी के बारे में अपने आप को अन्भिग बताया और अति शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
जोग संजोग की आवाज बंद हो शराब माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों का राज।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com