11 March 2023 03:08 PM
जोग संजोग टाइम्स,
"पीबीएम अस्पताल का ट्रोमा सेंटर आज उस वक्ता अखाड़ा बन गया जब महिला मरीज के परिजन आपस में भिड़ पड़े। इस दौरान दोनों ओर खूब थाप-मुक्के चले। ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ व अन्य मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। इस घटनाक्रम को लेकर एकबारगी भीड़ इक्कठा हो गई। जानकारी के अनुसार पलाना गांव निवासी युवक यहां अपनी पत्नी का इलाज करवा रहा था। इस दौरान उसके साले यहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। दरअसल, मारपीट करने की वजह यह बताई जा रही है कि सालों का आरोप है कि बहनोई द्वारा उसकी बहन को चलती बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया गया। वहीं, युवक की बहन का कहना है कि उसकी भाभी चलती बाइक से कूद गई थी, जिससे उसे चोटें आई। बहन ने बताया कि एक परिवार में आमने-सामने रिश्ता हो रखा है। परिवारिक बात को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। इस विवाद के कारण पहले भी कई बार लफड़े हुए।
जोग संजोग टाइम्स,
"पीबीएम अस्पताल का ट्रोमा सेंटर आज उस वक्ता अखाड़ा बन गया जब महिला मरीज के परिजन आपस में भिड़ पड़े। इस दौरान दोनों ओर खूब थाप-मुक्के चले। ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ व अन्य मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। इस घटनाक्रम को लेकर एकबारगी भीड़ इक्कठा हो गई। जानकारी के अनुसार पलाना गांव निवासी युवक यहां अपनी पत्नी का इलाज करवा रहा था। इस दौरान उसके साले यहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। दरअसल, मारपीट करने की वजह यह बताई जा रही है कि सालों का आरोप है कि बहनोई द्वारा उसकी बहन को चलती बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया गया। वहीं, युवक की बहन का कहना है कि उसकी भाभी चलती बाइक से कूद गई थी, जिससे उसे चोटें आई। बहन ने बताया कि एक परिवार में आमने-सामने रिश्ता हो रखा है। परिवारिक बात को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। इस विवाद के कारण पहले भी कई बार लफड़े हुए।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com