23 December 2022 12:38 PM
जोग संजोग टाइम्बीस बीकानेर ,कानेर के विख्यात तोलियासर भैरुंजी मंदिर में देर रात अचानक आग लग गई। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है। आग यहां रखे नारियल के ढेर में लगी थी, जिसमें कुछ नारियल जूट था और कुछ पूरे नारियल भी थे।
मंदिर में सुबह तक हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया।
गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक मंदिर में आग लगी रही। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे यहां नारियल के ढेर में आग लगी। पहले धुआं उठा और बाद में आग बढ़ गई। लपटें भी दिखाई दी। मुख्य मंदिर में प्रवेश द्वार के बायी ओर सीढ़ियों के पास मंदिर के चढ़ावे में आने वाले नारियलों का ढेर लगा हुआ था। यहां पहले धुआं निकला तो किसी को पता नहीं चला लेकिन बाद में आग बढ़ गई। नारियल के गोटों तक आग पहुंची तो पटाखों जैसे धमाके हुए। तब पुजारी और उनके परिवार ने बाहर आकर देखा। आसपास के लोगों को बुलाया गया। पहले टैंकर से पानी डाला गया। बाद में श्रीडूंगरगढ़ से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। निजी पानी के टैंकर जुटे हुए रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण, पुजारी सहित मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु भी पहुंच गए। आग से मंदिर में धुआं ही धुआं हो गया। फिलहाल मंदिर में भारी भीड़ लगी है, आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
जोग संजोग टाइम्बीस बीकानेर ,कानेर के विख्यात तोलियासर भैरुंजी मंदिर में देर रात अचानक आग लग गई। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है। आग यहां रखे नारियल के ढेर में लगी थी, जिसमें कुछ नारियल जूट था और कुछ पूरे नारियल भी थे।
मंदिर में सुबह तक हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया।
गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक मंदिर में आग लगी रही। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे यहां नारियल के ढेर में आग लगी। पहले धुआं उठा और बाद में आग बढ़ गई। लपटें भी दिखाई दी। मुख्य मंदिर में प्रवेश द्वार के बायी ओर सीढ़ियों के पास मंदिर के चढ़ावे में आने वाले नारियलों का ढेर लगा हुआ था। यहां पहले धुआं निकला तो किसी को पता नहीं चला लेकिन बाद में आग बढ़ गई। नारियल के गोटों तक आग पहुंची तो पटाखों जैसे धमाके हुए। तब पुजारी और उनके परिवार ने बाहर आकर देखा। आसपास के लोगों को बुलाया गया। पहले टैंकर से पानी डाला गया। बाद में श्रीडूंगरगढ़ से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। निजी पानी के टैंकर जुटे हुए रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण, पुजारी सहित मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु भी पहुंच गए। आग से मंदिर में धुआं ही धुआं हो गया। फिलहाल मंदिर में भारी भीड़ लगी है, आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com