11 May 2021 05:20 PM

जोग संजोग टाइम्स
भोपाल/मध्यप्रदेश,। बारात लेकर वापस लौट रहे दूल्हे और बारातियों ने शादी करवाने वाले बिचौलिए और उसके साथी को चलती हुई गाड़ी से फेंक दिया। जिससे शादी करवाने वाले बिचौलिए की मौत हो गई है जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल बिचौलिए ने दूल्हे से शादी करवाने के नाम पर दो लाख रूपए लिए थे।
लेकिन जब वह बारात लेकर पहुंचा तो ना ही दुल्हन मिली और ना ही उसके घरवाले, जिससे नाराज होकर दूल्हे ने यह कदम उठाया। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार दो अन्य की तलाश कर रही है।
मामला बैरसिया थाना क्षेत्र के सरकंडी और पिपरिया हसनाबाद गांव के बीच का है। बताया जा रहा है कि वर पक्ष से दो लाख रुपये लेने के बाद भी शादी नहीं हो पाने से दूल्हा काफी नाराज था। इसके चलते उसने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि चांदवड थाना एहमदपुर निवासी दूल्हा देवकरण मेहर छह मई को बारात लेकर सागर गया था। मगर वहां उसको न तो दुल्हन मिली और न ही ससुरालवाले।
इससे दूल्हा और उसके परिजन काफी नाराज हुए। सात मई को वापस लौटते समय नाराज दूल्हा और उसके तीन साथियों ने बैरसिया थाना के पिपलिया हसनाबाद और सरकंडी गांव के बीच में शादी करवाने वाले व्यक्ति जगदीश मेहर और उसके साथी हेमराज मेहर को चलती जीप से फेंक दिया जिससे जगदीश की मौत हो गई जबकि हेमराज मेहर घायल हो गया।
घटना के दो दिन बाद नौ मई को थाने में मामला दर्ज हुआ। बैरसिया पुलिस ने घायल हेमराज मेहर की शिकायत पर आरोपी दुल्हे देवकरण मेहर और उसके साथियों मंगीलाल मेहर, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद मेहर पर हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जोग संजोग टाइम्स
भोपाल/मध्यप्रदेश,। बारात लेकर वापस लौट रहे दूल्हे और बारातियों ने शादी करवाने वाले बिचौलिए और उसके साथी को चलती हुई गाड़ी से फेंक दिया। जिससे शादी करवाने वाले बिचौलिए की मौत हो गई है जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल बिचौलिए ने दूल्हे से शादी करवाने के नाम पर दो लाख रूपए लिए थे।
लेकिन जब वह बारात लेकर पहुंचा तो ना ही दुल्हन मिली और ना ही उसके घरवाले, जिससे नाराज होकर दूल्हे ने यह कदम उठाया। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार दो अन्य की तलाश कर रही है।
मामला बैरसिया थाना क्षेत्र के सरकंडी और पिपरिया हसनाबाद गांव के बीच का है। बताया जा रहा है कि वर पक्ष से दो लाख रुपये लेने के बाद भी शादी नहीं हो पाने से दूल्हा काफी नाराज था। इसके चलते उसने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि चांदवड थाना एहमदपुर निवासी दूल्हा देवकरण मेहर छह मई को बारात लेकर सागर गया था। मगर वहां उसको न तो दुल्हन मिली और न ही ससुरालवाले।
इससे दूल्हा और उसके परिजन काफी नाराज हुए। सात मई को वापस लौटते समय नाराज दूल्हा और उसके तीन साथियों ने बैरसिया थाना के पिपलिया हसनाबाद और सरकंडी गांव के बीच में शादी करवाने वाले व्यक्ति जगदीश मेहर और उसके साथी हेमराज मेहर को चलती जीप से फेंक दिया जिससे जगदीश की मौत हो गई जबकि हेमराज मेहर घायल हो गया।
घटना के दो दिन बाद नौ मई को थाने में मामला दर्ज हुआ। बैरसिया पुलिस ने घायल हेमराज मेहर की शिकायत पर आरोपी दुल्हे देवकरण मेहर और उसके साथियों मंगीलाल मेहर, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद मेहर पर हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
