20 December 2021 01:24 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र में स्थित दफ्तरी स्कूल को शिक्षा विभाग ने सौ मीटर के दायरे में ही शिफ्ट करने का समझोता आन्दोलन कर रहे लोगो के साथ किया था| अब इस स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग को निर्णय करना है| ऐसे में लोगो के आंदोलन की अगुवाई करने वाले पूर्व महापोर अशोक आचार्य ने शिक्षा विभाग से उनके साथ किये समझोते की पालना करने की मांग उठाई है| साथ ही स्कूल को किसी अन्य स्कूल में मर्ज करने अथवा दूर स्थानंतरित करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है| पूर्व महापोर ने बताया की की गत फ़रवरी में वर्तमान भवन से हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं अनशन किया गया था तब शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने मौके पर पहुचकर लिखित समझोता किया की स्कूल को 100 मीटर की परिधि में ही रखा जायेगा| अब शिक्षा विभाग अपने वादे पर कायम नही रहते हुए स्कूल को अन्यंत्र शिफ्ट करने जा रहा है| ऐसे में आचार्य ने चेतावनी दी की स्कूल को दूर शिफ्ट किया गया तो फिर से आन्दोलन शुरू करेंगे| बड़ी संख्या में आस पास रहने वाले परिवारों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे है| स्कूल को दूर ले जाने पर मजबूरन उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर,शहर के अंदरूनी क्षेत्र में स्थित दफ्तरी स्कूल को शिक्षा विभाग ने सौ मीटर के दायरे में ही शिफ्ट करने का समझोता आन्दोलन कर रहे लोगो के साथ किया था| अब इस स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग को निर्णय करना है| ऐसे में लोगो के आंदोलन की अगुवाई करने वाले पूर्व महापोर अशोक आचार्य ने शिक्षा विभाग से उनके साथ किये समझोते की पालना करने की मांग उठाई है| साथ ही स्कूल को किसी अन्य स्कूल में मर्ज करने अथवा दूर स्थानंतरित करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है| पूर्व महापोर ने बताया की की गत फ़रवरी में वर्तमान भवन से हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं अनशन किया गया था तब शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने मौके पर पहुचकर लिखित समझोता किया की स्कूल को 100 मीटर की परिधि में ही रखा जायेगा| अब शिक्षा विभाग अपने वादे पर कायम नही रहते हुए स्कूल को अन्यंत्र शिफ्ट करने जा रहा है| ऐसे में आचार्य ने चेतावनी दी की स्कूल को दूर शिफ्ट किया गया तो फिर से आन्दोलन शुरू करेंगे| बड़ी संख्या में आस पास रहने वाले परिवारों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे है| स्कूल को दूर ले जाने पर मजबूरन उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com