13 May 2021 04:46 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
भागीरथ तेतरवाल एक कोरोना योद्धा में रूम में नज़र आ रहे हे भागीरथ तेतरवाल बज्जू क्षेत्र में कोरोना महामारी को रोकने के लिए सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं।
आज बज्जू CHC में आक्सीजन कंसनट्रेटर,आकसीमीटर,न्यूबीलाईजर मशीन,आक्सीजन सलेण्डर सहित 1.5 के उपकरण भेंट किए हैं। तथा आगे भी भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर वो तैयार रहेंगे।
इससे पहले भी No Mask No Movement अभियान के तहत मास्क वितरण भी कर रहें हैं तथा कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क किट वितरित कर रहें हैं।
पिछले साल भी भागीरथ जी तेतरवाल ने घर घर जाकर मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया था।भागीरथ तेतरवाल लगातार अपने क्षेत्रवासियों के लिए मेहनत कर रहे हैं तथा संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्रवासियों के साथ खड़े हैं।
भागीरथ जी तेतरवाल ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर निवेदन किया है कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत जानकारी देवें आपकी मदद को तैयार रहेंगे।बज्जू की जनता बहुत ही भाग्यशाली हैं जिन्हें एक जनसेवक प्रधान मिला हैं।🙏
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
भागीरथ तेतरवाल एक कोरोना योद्धा में रूम में नज़र आ रहे हे भागीरथ तेतरवाल बज्जू क्षेत्र में कोरोना महामारी को रोकने के लिए सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं।
आज बज्जू CHC में आक्सीजन कंसनट्रेटर,आकसीमीटर,न्यूबीलाईजर मशीन,आक्सीजन सलेण्डर सहित 1.5 के उपकरण भेंट किए हैं। तथा आगे भी भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर वो तैयार रहेंगे।
इससे पहले भी No Mask No Movement अभियान के तहत मास्क वितरण भी कर रहें हैं तथा कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क किट वितरित कर रहें हैं।
पिछले साल भी भागीरथ जी तेतरवाल ने घर घर जाकर मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया था।भागीरथ तेतरवाल लगातार अपने क्षेत्रवासियों के लिए मेहनत कर रहे हैं तथा संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्रवासियों के साथ खड़े हैं।
भागीरथ जी तेतरवाल ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर निवेदन किया है कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत जानकारी देवें आपकी मदद को तैयार रहेंगे।बज्जू की जनता बहुत ही भाग्यशाली हैं जिन्हें एक जनसेवक प्रधान मिला हैं।🙏
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
14 September 2022 12:26 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com