09 July 2021 12:22 PM
प्रीमियम जमा कराने की तिथि निश्चित है तो क्लेम की भी हो तय।।
बीकानेर:- प्रधानमंत्री फसल बीमा का जिस तरह प्रचार किया जा रहा है वैसा कुछ धरातल पर नहीं हो रहा है यह बीमा केवल कंपनियों के हित में ही नजर आ रहा है प्रीमियम और क्लेम के बीच अंतर इस तरह से रखा जाता है की कंपनी को घर बैठे फायदा हो (किसान संगठन के) जगदीश सिंह भाटी भोला सर ने बातचीत करते हुए कही है उन्होंने कहा कि बीमा करवाते समय प्रचार करने वाले रथ और गाड़ी से अधिकारी फसल का नुकसान होने पर मुआवजा के समय फिल्ड में नहीं दिखाई देते हैं और ना ही उस समय कंपनी के लोग किसानों के फोन तक नहीं उठाते किसान ठगे रह जाते हैं भाटी ने कहा कि थोड़ा बहुत क्लेम अगर मिलता भी है तो हो दो-तीन साल के इंतजार के बाद पहुंचता है जिसका सीजन मैं भरपाई नहीं हो पाती है जगदीश भाटी ने बताया कंपनियां प्रीमियम की तारीख तो फिक्स करके रखती है मगर क्लेम की तारीख तय नहीं करती यह हजारों बीमा धारकों के साथ धोखा है! इस खेल में केंद्र और राज्य सरकार भी शामिल हैं जोकि बीमित कंपनी को अपना हिस्सा देने में देरी करते हैं और कंपनियों को छल करने का अवसर मिल जाता है भाटी ने बताया है कि अगर प्रीमियम जमा कराने की तिथि 31 जुलाई है तो किसानों को क्लेम राशि देने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक कानून होना चाहिए
प्रीमियम जमा कराने की तिथि निश्चित है तो क्लेम की भी हो तय।।
बीकानेर:- प्रधानमंत्री फसल बीमा का जिस तरह प्रचार किया जा रहा है वैसा कुछ धरातल पर नहीं हो रहा है यह बीमा केवल कंपनियों के हित में ही नजर आ रहा है प्रीमियम और क्लेम के बीच अंतर इस तरह से रखा जाता है की कंपनी को घर बैठे फायदा हो (किसान संगठन के) जगदीश सिंह भाटी भोला सर ने बातचीत करते हुए कही है उन्होंने कहा कि बीमा करवाते समय प्रचार करने वाले रथ और गाड़ी से अधिकारी फसल का नुकसान होने पर मुआवजा के समय फिल्ड में नहीं दिखाई देते हैं और ना ही उस समय कंपनी के लोग किसानों के फोन तक नहीं उठाते किसान ठगे रह जाते हैं भाटी ने कहा कि थोड़ा बहुत क्लेम अगर मिलता भी है तो हो दो-तीन साल के इंतजार के बाद पहुंचता है जिसका सीजन मैं भरपाई नहीं हो पाती है जगदीश भाटी ने बताया कंपनियां प्रीमियम की तारीख तो फिक्स करके रखती है मगर क्लेम की तारीख तय नहीं करती यह हजारों बीमा धारकों के साथ धोखा है! इस खेल में केंद्र और राज्य सरकार भी शामिल हैं जोकि बीमित कंपनी को अपना हिस्सा देने में देरी करते हैं और कंपनियों को छल करने का अवसर मिल जाता है भाटी ने बताया है कि अगर प्रीमियम जमा कराने की तिथि 31 जुलाई है तो किसानों को क्लेम राशि देने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक कानून होना चाहिए
RELATED ARTICLES
24 December 2021 06:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com