06 January 2023 04:31 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल आरोपी सुरेश ढाका के जयपुर मे संचालित अधिगम कोचिंग पर जेडीए अब एक्शन लेने की तैयारी में है। कोचिंग को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया।इसमें बताया गया कि कोचिंग की बिल्डिंग 2 आवासीय प्लाट को मिलाकर बनाई गई है। जिस कार्नर प्लाट पर कोचिंग बनी है उसमें सरकारी जमीन भी दबा ली। नोटिस के बाद 3 दिन में जवाब पेश करने का समय दिया है।
दरअसल, जेडीए की टीम शुक्रवार को गुर्जर की थड़ी सुख विहार स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का मौका मुआयना करने गई। यहां टीम अब बिल्डिंग के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई। सभी बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार करने के बाद बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग संचालक को नोटिस जारी किया गया।
जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि हमने टेक्निकल टीम को बिल्डिंग की जांच के लिए भेजा है। इसमें प्रवर्तन शाखा से संबंधित तकनीकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसमें बिल्डिंग बायलॉज के मुताबिक बनी है या नहीं? बिल्डिंग में सैटबेक छोड़ा है या नहीं। बिल्डिंग जिस जमीन पर बनी है उसका टाइटल क्या है यानी वह जमीन कॉमर्शियल उपयोग की है या आवासीय उपयोग की। इनके अलावा अन्य बिन्दुओं पर जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की गई।
रिहायशी एरिया में बनी है 4 मंजिला बिल्डिंग
जेडीए सूत्रों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में इंस्टीट्यूट चल रहा है। वह रिहायशी एरिया में और आवासीय उपयोग की जमीन पर बना है। इसके अलावा इस बिल्डिंग का नक्शा भी अप्रूव्ड नहीं है। न ही बिल्डिंग के साइड और बैक सैटबेक छोड़ रखे है। फ्रंट सैटबेक एरिया में भी पार्किंग की जगह पर निर्माण कर रखा है, इसे तोड़ा जा सकता है।
पहले भी जेडीए कर चुका है बड़ी कार्रवाई
पिछले साल रीट भर्ती पेपर लीक मामले में लिप्त रहे रामकृपाल मीणा की स्कूल की चार मंजिला बिल्डिंग को भी जेडीए ने तोड़ा था। उस समय जेडीए ने जयपुर के गोपालपुरा स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी में बने एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल की 4 मंजिला बिल्डिंग को धराशाई किया। ये बिल्डिंग रामकृपाल की थी। सरकारी जमीन पर बनी थी। उस समय भी जेडीए ने पहले अपने स्तर पर जमीन और बिल्डिंग की जांच करवाई थी। उसके बाद नोटिस जारी करके बिल्डिंग को दो दिन के अंदर जमींदोज कर दिया था।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल आरोपी सुरेश ढाका के जयपुर मे संचालित अधिगम कोचिंग पर जेडीए अब एक्शन लेने की तैयारी में है। कोचिंग को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया।इसमें बताया गया कि कोचिंग की बिल्डिंग 2 आवासीय प्लाट को मिलाकर बनाई गई है। जिस कार्नर प्लाट पर कोचिंग बनी है उसमें सरकारी जमीन भी दबा ली। नोटिस के बाद 3 दिन में जवाब पेश करने का समय दिया है।
दरअसल, जेडीए की टीम शुक्रवार को गुर्जर की थड़ी सुख विहार स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का मौका मुआयना करने गई। यहां टीम अब बिल्डिंग के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई। सभी बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार करने के बाद बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग संचालक को नोटिस जारी किया गया।
जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि हमने टेक्निकल टीम को बिल्डिंग की जांच के लिए भेजा है। इसमें प्रवर्तन शाखा से संबंधित तकनीकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसमें बिल्डिंग बायलॉज के मुताबिक बनी है या नहीं? बिल्डिंग में सैटबेक छोड़ा है या नहीं। बिल्डिंग जिस जमीन पर बनी है उसका टाइटल क्या है यानी वह जमीन कॉमर्शियल उपयोग की है या आवासीय उपयोग की। इनके अलावा अन्य बिन्दुओं पर जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की गई।
रिहायशी एरिया में बनी है 4 मंजिला बिल्डिंग
जेडीए सूत्रों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में इंस्टीट्यूट चल रहा है। वह रिहायशी एरिया में और आवासीय उपयोग की जमीन पर बना है। इसके अलावा इस बिल्डिंग का नक्शा भी अप्रूव्ड नहीं है। न ही बिल्डिंग के साइड और बैक सैटबेक छोड़ रखे है। फ्रंट सैटबेक एरिया में भी पार्किंग की जगह पर निर्माण कर रखा है, इसे तोड़ा जा सकता है।
पहले भी जेडीए कर चुका है बड़ी कार्रवाई
पिछले साल रीट भर्ती पेपर लीक मामले में लिप्त रहे रामकृपाल मीणा की स्कूल की चार मंजिला बिल्डिंग को भी जेडीए ने तोड़ा था। उस समय जेडीए ने जयपुर के गोपालपुरा स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी में बने एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल की 4 मंजिला बिल्डिंग को धराशाई किया। ये बिल्डिंग रामकृपाल की थी। सरकारी जमीन पर बनी थी। उस समय भी जेडीए ने पहले अपने स्तर पर जमीन और बिल्डिंग की जांच करवाई थी। उसके बाद नोटिस जारी करके बिल्डिंग को दो दिन के अंदर जमींदोज कर दिया था।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com