26 January 2022 06:51 PM
जोग संजोग टाइम्स,
दिनांक 24.01.2022 को गोपीकिशन पुत्र जगदीश प्रसाद जाति पानेचा निवासी भगतसिंह कॉलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि मेरे भगतसिंह कॉलोनी स्थित बाड़े में खड़े ट्रक की बैट्रीयां राकेश पुत्र रामलाल जाट निवासी सोमलसर व महीराम पुत्र भंवरलाल जाति जाट सोमलसर व 4-5 अन्यर व्यनक्तिर चोरी कर ली व बारें में बना कमरा में से ट्रकों की रखी बैट्रीयां 9 इन्वेंटर की बैट्रीयां व सी.सी.टी.वी. कैमरे व कैमरो की मशीने, डोगल चोरी करके ले गये।
चोरी का सामान एक्सड, यु.वी. 500 व बिना नम्बरों की केम्पर गाङी में डालकर चोरी कर ले गये व दिनांक 21.01.2022 को भी श्याम सुन्दरर पुत्र. हजारीराम की गाडी की 8 बैट्रीयां, सुजानगढ़ रोड. से चोरी करके ले गये. एक बैट्री व डीजल नारायण पंचारिया की जी.एस. मोटर, नागौर रोङ स्थेित खङी गाडी में सें ले गये व श्यायमसुन्दर पुत्र गणपतराम की दिनांक 23.01.2022 को नागौर रोङ स्थिोत खडी गाङी में से बैट्रीयां 2 रात्री के समय चोरी करके ले गये।
मनीराम पुत्र रेडाराम जाति बिश्नोई निवासी कुदसू की नागौर रोङ नोखा स्थिरत खडी गाडी में से एक बैट्री व एक स्टेबनी चोरी करके ले गये, उपरोक्तो सभी चोरी एक्सी, यु.वी. व एक बिना नम्ब रों की केम्पीर गाडी लेकर आये व चोर चोरी करके ले गये। पुलिश ने मामला जुर्म धारा 379 भादस में दर्ज कर जांच गोविन्दसिंह सउनि के बजिम्मे की गई।
पुलिस तहत अधीक्षक आरपीएस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे चोरी की वारमतो के ट्रेस आउट व नियंत्रण हेतु अभियान के ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस बीकानेर के निर्देशानुसार चोरी की वारदातो के ट्रेस आउट व रोकथाम अभियान के दौरान सुनिल कुमार अति पलिस अधीक्षक गामीण बीकानेर भवानीसिंह दन्दा आरपीएस वताधिकारी नोखा के निकिट सुपरविजन में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु ईश्वरप्रसाद जागिंड पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में थाना पर विशेष पुलिस टीम घठित की गई।
वारदात का खुलासाः- घठित थाना पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की घटना के बाद आरोपीगणो की तलाश हेतु कस्बा नोखा, सोमलसर, माडिया, मुकाम, खीचीयांसर, धूपालिया, चरकडा, रोडा हर सम्भावित स्थानो पर दबीश दी गई। दौराने तलाश टीम द्वारा कडी महेनत कर, कॉल डटेल के विश्लेषण, मुखवीर से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण की वारदात के आरोपीगण राकेश पुत्र श्री रामलाल भादू जाति जाट निवासी सोमलसर व महीराम पुत्र भंवरलाल लेघा जाति जाट निवासी सोमलसर को डिटेन कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त वाहन XUV-500 बिना नम्बरी बरंग सफेद को जप्त किया गया। मुजरिम को गिरफतार कर विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।’
गिरफतार मुल्जिम- 01राकेश पुत्र रामलाल भादू जाति जाट निवासी सोमलसर पीएस नोखा 02महीराम पुत्र श्री भंवरलाल लेघा जाति जाट निवासी सोमलसर पीएस नोखा
पूर्व अपराधिक रिकार्ड:- मुजरिम म महीराम लेघा पर पूर्व में डिजल चोरी, अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी व एटीएम तोडने जैसी वादातो के गम्भीर प्रकरण दर्ज है। पुलिस टीम:- ईश्वरप्रसाद सीई थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा, गोविन्दसिंह सउनि, हेमसिंह कानि.579, गणेश गुर्जर कानि. 1214, पुखराज डीआर व दीपक यादव हैडकानि., साईबर सैल शाखा बीकानेर
जोग संजोग टाइम्स,
दिनांक 24.01.2022 को गोपीकिशन पुत्र जगदीश प्रसाद जाति पानेचा निवासी भगतसिंह कॉलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि मेरे भगतसिंह कॉलोनी स्थित बाड़े में खड़े ट्रक की बैट्रीयां राकेश पुत्र रामलाल जाट निवासी सोमलसर व महीराम पुत्र भंवरलाल जाति जाट सोमलसर व 4-5 अन्यर व्यनक्तिर चोरी कर ली व बारें में बना कमरा में से ट्रकों की रखी बैट्रीयां 9 इन्वेंटर की बैट्रीयां व सी.सी.टी.वी. कैमरे व कैमरो की मशीने, डोगल चोरी करके ले गये।
चोरी का सामान एक्सड, यु.वी. 500 व बिना नम्बरों की केम्पर गाङी में डालकर चोरी कर ले गये व दिनांक 21.01.2022 को भी श्याम सुन्दरर पुत्र. हजारीराम की गाडी की 8 बैट्रीयां, सुजानगढ़ रोड. से चोरी करके ले गये. एक बैट्री व डीजल नारायण पंचारिया की जी.एस. मोटर, नागौर रोङ स्थेित खङी गाडी में सें ले गये व श्यायमसुन्दर पुत्र गणपतराम की दिनांक 23.01.2022 को नागौर रोङ स्थिोत खडी गाङी में से बैट्रीयां 2 रात्री के समय चोरी करके ले गये।
मनीराम पुत्र रेडाराम जाति बिश्नोई निवासी कुदसू की नागौर रोङ नोखा स्थिरत खडी गाडी में से एक बैट्री व एक स्टेबनी चोरी करके ले गये, उपरोक्तो सभी चोरी एक्सी, यु.वी. व एक बिना नम्ब रों की केम्पीर गाडी लेकर आये व चोर चोरी करके ले गये। पुलिश ने मामला जुर्म धारा 379 भादस में दर्ज कर जांच गोविन्दसिंह सउनि के बजिम्मे की गई।
पुलिस तहत अधीक्षक आरपीएस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे चोरी की वारमतो के ट्रेस आउट व नियंत्रण हेतु अभियान के ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस बीकानेर के निर्देशानुसार चोरी की वारदातो के ट्रेस आउट व रोकथाम अभियान के दौरान सुनिल कुमार अति पलिस अधीक्षक गामीण बीकानेर भवानीसिंह दन्दा आरपीएस वताधिकारी नोखा के निकिट सुपरविजन में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु ईश्वरप्रसाद जागिंड पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में थाना पर विशेष पुलिस टीम घठित की गई।
वारदात का खुलासाः- घठित थाना पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की घटना के बाद आरोपीगणो की तलाश हेतु कस्बा नोखा, सोमलसर, माडिया, मुकाम, खीचीयांसर, धूपालिया, चरकडा, रोडा हर सम्भावित स्थानो पर दबीश दी गई। दौराने तलाश टीम द्वारा कडी महेनत कर, कॉल डटेल के विश्लेषण, मुखवीर से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण की वारदात के आरोपीगण राकेश पुत्र श्री रामलाल भादू जाति जाट निवासी सोमलसर व महीराम पुत्र भंवरलाल लेघा जाति जाट निवासी सोमलसर को डिटेन कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त वाहन XUV-500 बिना नम्बरी बरंग सफेद को जप्त किया गया। मुजरिम को गिरफतार कर विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।’
गिरफतार मुल्जिम- 01राकेश पुत्र रामलाल भादू जाति जाट निवासी सोमलसर पीएस नोखा 02महीराम पुत्र श्री भंवरलाल लेघा जाति जाट निवासी सोमलसर पीएस नोखा
पूर्व अपराधिक रिकार्ड:- मुजरिम म महीराम लेघा पर पूर्व में डिजल चोरी, अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी व एटीएम तोडने जैसी वादातो के गम्भीर प्रकरण दर्ज है। पुलिस टीम:- ईश्वरप्रसाद सीई थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा, गोविन्दसिंह सउनि, हेमसिंह कानि.579, गणेश गुर्जर कानि. 1214, पुखराज डीआर व दीपक यादव हैडकानि., साईबर सैल शाखा बीकानेर
RELATED ARTICLES
24 December 2021 06:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com