15 October 2021 08:56 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ।बीकानेर के महाजन-लूणकरनसर मार्ग पर एक पिकअप और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इसी दौरान एक बाइक भी चपेट में आ गई। बाइक चालक सहित दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया है। कंटेनर और पिकअप गाड़ी में टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप के पीछे खड़ी दो सवारियां उछलकर कंटेनर के ऊपर पहुंच गई। दोनों सुरक्षित है।
करीब डेढ़ बजे लूणकरनसर और महाजन के बीच कंटेनर और पिकअप आमने-सामने आ जा रहे थे। इस दौरान दोनों ने दिशा का ध्यान नहीं रखा और आमने सामने टकरा गए। टक्कर लगते ही पिकअप में किनारे बैठा महावीर सिंह शेखावत चपेट में आया। उसके गंभीर चोट लगी और मौके पर ही दम तोड़ दिया। महेंद्र सिंह महाजन के पास ही स्थित गांव रामबाग का रहने वाला था और एक एनजीओ में सामाजिक कार्य कर रहा था। वहीं पिकअप ड्राइवर रामप्रताप मेघवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इन दो वाहनों की टक्कर के दौरान साइड में स्थित एक अस्पताल से मोटर साइकिल निकली और पिकअप से जा टकराई। इस टक्कर में मोटर साइकिल चालक रामनिवास छींपा घायल हो गया। राम निवास को भी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ।बीकानेर के महाजन-लूणकरनसर मार्ग पर एक पिकअप और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इसी दौरान एक बाइक भी चपेट में आ गई। बाइक चालक सहित दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया है। कंटेनर और पिकअप गाड़ी में टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप के पीछे खड़ी दो सवारियां उछलकर कंटेनर के ऊपर पहुंच गई। दोनों सुरक्षित है।
करीब डेढ़ बजे लूणकरनसर और महाजन के बीच कंटेनर और पिकअप आमने-सामने आ जा रहे थे। इस दौरान दोनों ने दिशा का ध्यान नहीं रखा और आमने सामने टकरा गए। टक्कर लगते ही पिकअप में किनारे बैठा महावीर सिंह शेखावत चपेट में आया। उसके गंभीर चोट लगी और मौके पर ही दम तोड़ दिया। महेंद्र सिंह महाजन के पास ही स्थित गांव रामबाग का रहने वाला था और एक एनजीओ में सामाजिक कार्य कर रहा था। वहीं पिकअप ड्राइवर रामप्रताप मेघवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इन दो वाहनों की टक्कर के दौरान साइड में स्थित एक अस्पताल से मोटर साइकिल निकली और पिकअप से जा टकराई। इस टक्कर में मोटर साइकिल चालक रामनिवास छींपा घायल हो गया। राम निवास को भी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com