25 March 2022 06:18 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
हरियाणा के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल 12 रुपए 55 पैसे रुपए और डीजल 4 रुपए 76 पैसे महंगा है। इस कारण लोग बड़े स्तर पर ड्रम, कैन आदि में पेट्रोल लाकर दुकानों पर बेच रहे हैं।
अलवर
March 25, 2022 05:09:46 pm
अलवर. पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे की आहट से ही राजस्थान में सीमा पार हरियाणा से तेल की तस्करी बढ़ गई है। हरियाणा और राजस्थान के पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़े अंतर के चलते हरियाणा के समीपवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले अलवर जिले के हजारों लोग बॉर्डर पार से पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। हरियाणा के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल 12 रुपए 55 पैसे रुपए और डीजल 4 रुपए 76 पैसे महंगा है। इस कारण लोग बड़े स्तर पर ड्रम, कैन आदि में पेट्रोल लाकरदुकानों पर बेच रहे हैं। हरियाणा में बुधवार को पेट्रोल के दाम 97.04 और डीजल के 88.27 रुपए प्रति लीटर रहे। जबकि अलवर में पेट्रोल 109.59 रुपए लीटर और डीजल 93.03 रुपए लीटर बिका। जबकि एक्सट्रा प्रीमियम के दाम 114.05 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
राजस्थान में हरियाणा से 12 रुपए महंगा पेट्रोल, सीमा पार से प्रतिदिन लाखों लीटर की तस्करी, यहां दुकानों पर पंप से सस्ता बेच रहे
हरियाणा से हो रही टंकी फुल
राजस्थान की सीमा पार कर हरियाणा में 500 मीटर के दायरे में ही पेट्रोल पंप हैं। शाहजहांपुर के आगे हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ पेट्रोल पंप हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से गुजरने वाले 50 प्रतिशत वाहन चालक हरियाणा से ही पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। वहीं अजरका रेलवे स्टेशन से 300 मीटर आगे पंप से पेट्रोल भरवाया जा रहा है। इसी तरह नौगांवा, रामगढ़ के लोग झिरका फिरोजपुर से, मांढण, माजरीकलां के ग्रामीण नारनौल से पेट्रोल भरवा रहे हैं।
चुनाव परिणाम से पहले कर लिया लाखों लीटर डीजल स्टॉक
उत्तर-प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की चर्चाओं के बीच गांवों व उद्योगों में हरियाणा से लाकर लाखों लीटर डीजल का स्टॉक कर लिया गया। हरियाणा के एक पेट्रोल विक्रेता ने बताया कि पिछले 15 दिनों में डीजल की बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीणों ने कृषि उपयोग के लिए, भिवाड़ी, बहरोड़, नीमराणा, शाहजहांपुर के उद्योगों में भी डीजल पहुंच गया है। बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद भी नीमराणा में मात्र एक पेट्रोल पंप है। शाहजहांपुर में एक भी पेट्रोल पंप नहीं है। वहीं उद्योगनगरी भिवाड़ी से मात्र 2 किलोमीटर दूर हरियाणा के धारूहेड़ा से सस्ता पेट्रोल लाया जा रहा है।
गांवों में खुलेआम बोतलों में अवैध बिक्री
हरियाणा सीमा के 20 किलोमीटर में सटे लगभग सभी गांवों में दुकान-खोखों पर पेट्रोल की खुलेआम अवैध बिक्री हो रही है। अधिकांश दुकान व खोखों पर राजस्थान के पेट्रोल पंप से भी सस्ता पेट्रोल बेच रहे हैं। इन दुकानों पर 105 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल-डीजल आए जीएसटी के दायरे में
चुनाव समाप्त होते ही दाम बढ़ाना केन्द्र सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है। एक तरफ सरकार कहती है कि उनका तेल के दाम पर नियंत्रण नहीं है, लेकिन चुनाव के दौरान 137 दिन तक दाम नहीं बढ़ाए। सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए, जिससे कि आम आदमी को राहत मिल सके।
हर्षवर्धन ङ्क्षसह खैरिया, जिलाध्यक्ष, अलवर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, अलवर
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
हरियाणा के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल 12 रुपए 55 पैसे रुपए और डीजल 4 रुपए 76 पैसे महंगा है। इस कारण लोग बड़े स्तर पर ड्रम, कैन आदि में पेट्रोल लाकर दुकानों पर बेच रहे हैं।
अलवर
March 25, 2022 05:09:46 pm
अलवर. पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे की आहट से ही राजस्थान में सीमा पार हरियाणा से तेल की तस्करी बढ़ गई है। हरियाणा और राजस्थान के पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़े अंतर के चलते हरियाणा के समीपवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले अलवर जिले के हजारों लोग बॉर्डर पार से पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। हरियाणा के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल 12 रुपए 55 पैसे रुपए और डीजल 4 रुपए 76 पैसे महंगा है। इस कारण लोग बड़े स्तर पर ड्रम, कैन आदि में पेट्रोल लाकरदुकानों पर बेच रहे हैं। हरियाणा में बुधवार को पेट्रोल के दाम 97.04 और डीजल के 88.27 रुपए प्रति लीटर रहे। जबकि अलवर में पेट्रोल 109.59 रुपए लीटर और डीजल 93.03 रुपए लीटर बिका। जबकि एक्सट्रा प्रीमियम के दाम 114.05 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
राजस्थान में हरियाणा से 12 रुपए महंगा पेट्रोल, सीमा पार से प्रतिदिन लाखों लीटर की तस्करी, यहां दुकानों पर पंप से सस्ता बेच रहे
हरियाणा से हो रही टंकी फुल
राजस्थान की सीमा पार कर हरियाणा में 500 मीटर के दायरे में ही पेट्रोल पंप हैं। शाहजहांपुर के आगे हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ पेट्रोल पंप हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से गुजरने वाले 50 प्रतिशत वाहन चालक हरियाणा से ही पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। वहीं अजरका रेलवे स्टेशन से 300 मीटर आगे पंप से पेट्रोल भरवाया जा रहा है। इसी तरह नौगांवा, रामगढ़ के लोग झिरका फिरोजपुर से, मांढण, माजरीकलां के ग्रामीण नारनौल से पेट्रोल भरवा रहे हैं।
चुनाव परिणाम से पहले कर लिया लाखों लीटर डीजल स्टॉक
उत्तर-प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की चर्चाओं के बीच गांवों व उद्योगों में हरियाणा से लाकर लाखों लीटर डीजल का स्टॉक कर लिया गया। हरियाणा के एक पेट्रोल विक्रेता ने बताया कि पिछले 15 दिनों में डीजल की बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीणों ने कृषि उपयोग के लिए, भिवाड़ी, बहरोड़, नीमराणा, शाहजहांपुर के उद्योगों में भी डीजल पहुंच गया है। बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद भी नीमराणा में मात्र एक पेट्रोल पंप है। शाहजहांपुर में एक भी पेट्रोल पंप नहीं है। वहीं उद्योगनगरी भिवाड़ी से मात्र 2 किलोमीटर दूर हरियाणा के धारूहेड़ा से सस्ता पेट्रोल लाया जा रहा है।
गांवों में खुलेआम बोतलों में अवैध बिक्री
हरियाणा सीमा के 20 किलोमीटर में सटे लगभग सभी गांवों में दुकान-खोखों पर पेट्रोल की खुलेआम अवैध बिक्री हो रही है। अधिकांश दुकान व खोखों पर राजस्थान के पेट्रोल पंप से भी सस्ता पेट्रोल बेच रहे हैं। इन दुकानों पर 105 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल-डीजल आए जीएसटी के दायरे में
चुनाव समाप्त होते ही दाम बढ़ाना केन्द्र सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है। एक तरफ सरकार कहती है कि उनका तेल के दाम पर नियंत्रण नहीं है, लेकिन चुनाव के दौरान 137 दिन तक दाम नहीं बढ़ाए। सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए, जिससे कि आम आदमी को राहत मिल सके।
हर्षवर्धन ङ्क्षसह खैरिया, जिलाध्यक्ष, अलवर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, अलवर
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com